10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय पर बाढ़पीड़ितों का हंगामा

गुस्सा. बाढ़ राहत वितरण में हो रहे विलंब पर भड़के बाढ़पीड़ित, वरीय लिपिक से मारपीट दिघवारा : प्रखंड अधीन क्षेत्रों मे आई बाढ़ के बाद बाढ़पीड़ितों के बीच राहत वितरण में हो रहे विलंब के बीच मंगलवार को रामपुर आमी व हराजी पंचायत के सैकड़ों आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल मचाया तथा प्रखंड कार्यालय […]

गुस्सा. बाढ़ राहत वितरण में हो रहे विलंब पर भड़के बाढ़पीड़ित, वरीय लिपिक से मारपीट

दिघवारा : प्रखंड अधीन क्षेत्रों मे आई बाढ़ के बाद बाढ़पीड़ितों के बीच राहत वितरण में हो रहे विलंब के बीच मंगलवार को रामपुर आमी व हराजी पंचायत के सैकड़ों आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल मचाया तथा प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित वरीय लिपिक राजीव कुमार के साथ मारपीट की. वहीं लोगों ने सीओ अजय शंकर के साथ बदसलूकी भी की.
जानकारी के मुताबिक दोनों पंचायतों के आक्रोशित बाढ़पीड़ित मंगलवार को बीआरसी भवन में बने बाढ़ नियंत्रण कक्ष पहुंचे और बाढ़ राहत में विलंब को लेकर जम कर बवाल मचाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसी बीच वरीय लिपिक आक्रोशित लोगों को समझाने आगे आये तो भीड़ में शामिल कई लोगों ने लिपिक की पिटाई कर दी .घटना के बाद जब लिपिक प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने थाने पहुंच कर लिपिक पर बाढ़ राहत वितरण मे प्रत्येक पीड़ित परिवार से अवैध वसूली का आरोप लगाया.
थाना पर दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप चला. पुलिसकर्मियों से भी ग्रामीणों की नोकझोंक हुई. काफी मशक्कत के बाद डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा की पहल के बाद मामला शांत हो सका .
समाचार प्रेषण तक थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
गुस्साये लोगों ने सीओ के साथ की बदसलूकी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
हंगामा करते बाढ़पीड़ित.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें