हजारीबाग : डाटाप्रो कंप्यूटर सेंटर से गायब तीन लोगों का सुराग आठ दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पाया है. कंप्यूटर सेंटर के संचालक सुधीर तिवारी, मो जिशान व मो इजहार 15 अगस्त से लापता हैं. तीनों के परिजनों ने सदर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से ही पुलिस इसकी छानबीन मे लगी हुई है. पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पायी है.
मामले के उदभेदन को लेकर एसपी, डीएसपी व इंसपेक्टर स्तर के अधिकारी लगे हुए हैं. तीनों गायब लोगों के मोबाइल का कॉल डिटेल व सीडीआर निकलवाया जा रहा है. वहीं अन्य विंदुओ पर पुलिस जांच कर रही है.
मिलेगा इनाम: लापता लोगों की जानकारी देनेवालों को हजारीबाग पुलिस ने इनाम देने की भी घोषणा की है. पुलिस के अनुसार सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जायेगा.
दूसरे राज्यों की पुलिस को भेजी गयी तसवीर
तीनों गायब लोगों की तसवीर अन्य जिला एवं निकटवर्ती राज्यों की पुलिस को भेजा गया है. हजारीबाग पुलिस कई जिला व राज्य के पुलिस से संपर्क बनाये हुए है. पुलिस के अनुसार अब तक किसी जिला व राज्य से तीनों के बारे मे कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. मामले के उदभेदन में विलंब होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.