Advertisement
नगड़ी के सर्किल इंस्पेक्टर पांच हजार घूस लेते पकड़ाये
रांची: भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को नगड़ी अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णा सोय को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर ने जमीन पर दखल कब्जा से संबंधित जांच रिपोर्ट तैयार करने के नाम पर नगड़ी थाना क्षेत्र के साहेर निवासी संजय कुमार से रिश्वत लिया. कृष्णा सोय मूल रूप […]
रांची: भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को नगड़ी अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णा सोय को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर ने जमीन पर दखल कब्जा से संबंधित जांच रिपोर्ट तैयार करने के नाम पर नगड़ी थाना क्षेत्र के साहेर निवासी संजय कुमार से रिश्वत लिया.
कृष्णा सोय मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ थाना क्षेत्र स्थित सैदबा गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह अरगोड़ा-पुदांग रोड स्थित चापूटोली में किराये के मकान में रहते थे. एसीबी की टीम ने चापूटोली स्थित उनके किराये के मकान में भी छापेमारी की, लेकिन वहां कुछ खास नहीं मिला.
एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, संजय कुमार का आरोप था कि सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णा सोय ने साहेर स्थित खाता नंबर 155 और प्लॉट नंबर 1190 की 4.81 एकड़ जमीन को गलत कागजात के आधार पर बिना कब्जा के बजरंग लाल सोमानी के नाम कर दिया है. उक्त जमीन पर दखल कब्जा से संबंधित रिपोर्ट एलआरडी ने सर्किल इंस्पेक्टर से मांगी. जांच रिपोर्ट भेजने के नाम पर कृष्णा सोय मुझसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं. मामले में संजय कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी के पास की थी. जांच में आरोप सही पाये जाने पर एसीबी थाना में सोमवार को कृष्णा सोय के खिलाफ केस दर्ज किया गया. मंगलवार को एसीबी चीफ एडीजी पीआरके नायडू के निर्देश पर एसीबी की टीम ने कृष्णा सोय को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement