Advertisement
प्रतियोगिता से निखरती है प्रतिभा
कंडा स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन नावाबाजार : आजादी के 70 वर्ष जरा याद करो कुरबानी कार्यक्रम के तहत सरकार के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने विद्यालयों में नौ अगस्त से 23 अगस्त तक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को कंडा स्त्रोन्न उच्च विद्यालय में […]
कंडा स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन
नावाबाजार : आजादी के 70 वर्ष जरा याद करो कुरबानी कार्यक्रम के तहत सरकार के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने विद्यालयों में नौ अगस्त से 23 अगस्त तक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को कंडा स्त्रोन्न उच्च विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिद्वार मेहता ने की.
प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धनेश्वर उरांव व प्रधानाध्यापक हरिद्वार मेहता ने पुरस्कृत किया. मौके पर शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री उरांव ने कहा कि प्रतियोगिता से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरती है.
बच्चों की प्रतिभा निखरे, इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा विद्यालयों में प्रतियोगिता करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी के 70 वर्ष के अवसर पर खुशी मना रही है. लेकिन जिन लोगों की कुरबानी की वजह से हम ये आजादी मिली है, वैसे वीर सपूतों को याद करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में सफल 51 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल दिया गया. इसके साथ ही प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
मुख्य अतिथि श्री उरांव द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया. इस मौके पर मेघनाथ, पूजा, सुमंत, अशोक, विनय, पारस, प्रवीण पाठक, मनोज सिंह, दीनानाथ विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement