भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा लगातार 70 हफ़्तों से डबल्स रैंकिंग में पहले नंबर पर बनी हुई हैं.
उनसे ज़्यादा समय तक लगातार पहले नंबर पर सिर्फ़ 10 और खिलाड़ी रह चुकी हैं.
सानिया ने अपनी नई जोड़ीदार बारबरा स्ट्राइकोवा के साथ खेलते हुए सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स ख़िताब जीता. महिला युगल वर्ग का फाइनल जीत लिया है.
सानिया ने फ़ाइनल में अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस और कोको वांडेवेगे को 7-5, 6-4 से पराजित किया.
साल 2016 में ये उनका छठा डब्ल्यूटीए टाइटल है. 29 साल की सानिया का यह 38वां डबल्स खिताब है.
सानिया ने अपनी पूर्व पार्टनर मार्टिना हिंगिस के साथ भी ज़बरदस्त कामयाबियां हासिल कीं.
दोनों ने मार्च 2015 से अपना सफ़र साथ शुरू किया था और मिलकर नौ ख़िताब जीते थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विट र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)