अंकारा : तुर्की ने अपने सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर उसका सफाया करने की घोषणा की है. तुर्की ने गाजियानटेप शहर में आत्मघाती हमले के बाद सोमवार को कहा कि सीरियाई सीमा क्षेत्र को इस्लामिक स्टेट समूह से ‘पूरी तरह मुक्त’ कराना अतिआवश्यक है.
तुर्की ने इस हमले के लिए आईएस के जेहादियों को जिम्मेदार ठहराया. हमले में 54 लोग मारे गए थे. विदेश मंत्री मौलूद कावुसोगलू ने कहा, ‘‘हमारी सीमा दाएश (आईएस) से पूरी तरह मुक्त होनी चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे आतंकी संगठन के खिलाफ अपने देश और विदेश में लडना हमारा सबसे स्वाभाविक अधिकार है.’ बीते शनिवार की रात एक आत्मघाती हमलावर ने गाजियानटेप शहर में एक शादी समारोह में हमला किया था. इस हमलावर की उम्र ‘12 से 14 साल के बीच’ बताई गई है. राष्ट्रपति रेचीप तैयप एर्दोगन ने कहा कि यह हमला आईएस के जेहादियों के फरमान पर हुआ है. काउसोगलू ने कहा कि तुर्की आईएस के खिलाफ लडाई में पहले से ही सक्रिय भूमिका निभा रहा है.