आक्रोश. महाधरना में नेताओं व उपभोक्ताओं ने निकाली भड़ास, कहा
Advertisement
सुधार करो, नहीं तो वापस जाओ
आक्रोश. महाधरना में नेताओं व उपभोक्ताओं ने निकाली भड़ास, कहा कहलगांव में बिजली की आंखमिचौनी से त्रस्त नेता व उपभोक्ताओं ने शहर स्थित गांगुली पार्क चौक में आयोजित सर्वदलीय एक दिवसीय महाधरना में बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के खिलाफ जम कर आग उगले. कहलगांव : महाधरना में वक्ताओं ने शीघ्र सुधार करो वरना शहर से वापस […]
कहलगांव में बिजली की आंखमिचौनी से त्रस्त नेता व उपभोक्ताओं ने शहर स्थित गांगुली पार्क चौक में आयोजित सर्वदलीय एक दिवसीय महाधरना में बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के खिलाफ जम कर आग उगले.
कहलगांव : महाधरना में वक्ताओं ने शीघ्र सुधार करो वरना शहर से वापस जाओ की चेतावनी दी. महाधरना में ही सुधार नहीं होने पर बाढ़ के बाद सर्वदलीय बैठक कर बिजली कंपनी के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गयी. सर्वदलीय महाधरना में पीरपैंती के दो पूर्व विधायक शोभाकांत मंडल, अमन कुमार सहित बड़ी संख्या में कहलगांव, पीरपैंती व घोघा के विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े नेता व बिजली उपभोक्ता उपस्थित थे.
सर्वदलीय बैठक में लिये निर्णय के अनुसार बिजली कंपनी के स्थानीय अधिकारियों को कहलगांव, पीरपैंती व घोघा की लचर बिजली आपूर्ति में शीघ्र सुधार के बाबत पत्र दिया गया था, जिसमें सात सूत्रीय मांग रखते हुए शीघ्र सुधार की बात रखी गयी थी. सुधार के बाबत एक निश्चित समय भी बिजली कंपनी को दिया गया था. महाधरना में नेताओं ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बिजली कंपनी को हर हाल में उपभोक्ताओं का शोषण, निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी लेने, गलत बिजली बिल को शीघ्र दुरुस्त करने, कॉल सेंटर सहित शिकायत कक्ष में जवाबदेही तय करने, विजिलेंस के नाम पर उपभोक्ताओं को तंग करने जैसे मसले को हल करना होगा, अन्यथा शहर छोड़कर भागना होगा.
सर्वदलीय महाधरना की अध्यक्षता पीरपैंती के पूर्व विधायक शोभाकांत मंडल ने की. महाधरना में पीरपैंती के पूर्व विधायक अमन कुमार, सीपीएम के जिला कमेटी सदस्य संजीव कुमार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भोला प्रसाद साह, जदयू किसान मोरचा के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, लोजपा जिला उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद राजकुमार सरसहाय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शहबाज आलम मुन्ना, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह टुन्ना, भाजपा नगर अध्यक्ष गौतम कुमार चौधरी, राजद नगर अध्यक्ष मो रिजवान, वार्ड पार्षद मो अख्तर, विनय मंडल, प्रवीण राणा, विनय मल्लिक, पंकज गुप्ता सहित सभी दलों के कई दर्जन नेता व बिजली उपभोक्ता उपस्थित थें.
बाढ़ के बाद बैठक में तय होगी आगे की रणनीति
कंपनी का दावा खोखला निकला
बिजली कंपनी के स्थानीय टेक्नीकल हेड विकास सावा ने गत रविवार को दावा किया था की कंपनी का कॉल सेंटर 24 घंटे कार्यरत रहता है. कॉल सेंटर में फोन रिसीव नहीं करने की बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत गलत है. सोमवार को बिजली कंपनी के इस दावे की पोल खुल गयी. शहर स्थित किला दुर्गा स्थान के समीप सुबह 10 बजे पोल से हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया.
मोहल्लेवालों ने सुबह से ही बिजली कंपनी के कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर पर टूटे तार की सूचना देते रहे. देर शाम पांच बजेफोन रिसीव किया गया. तब तक करंट प्रवाहित बिजली तार सड़क किनारे पड़ा रहा. मोहल्ला के लोगों ने आरोप लगाया की किला दुर्गा स्थान के पास ही हाल ही में बिजली तार टूटने की सूचना देने के बाद कर्मचारी चार घंटे बाद तार दुरुस्त करने पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement