14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चचरी के सहारे कट रही है जिंदगी

वार्ड 14 में यूं तो अन्य वार्डो की तुलना में बेहतर स्थिति है. पेयजल , सड़क, साफ सफाई की भी व्यवस्था ठीक ही है, पर इस सबके बाद भी एक ऐसी समस्या है जो अन्य किसी भी वार्ड में नहीं है. शहर के बीचों बीच बसे इस वार्ड में आज भी कुछ लोगों की जिंदगी […]

वार्ड 14 में यूं तो अन्य वार्डो की तुलना में बेहतर स्थिति है. पेयजल , सड़क, साफ सफाई की भी व्यवस्था ठीक ही है, पर इस सबके बाद भी एक ऐसी समस्या है जो अन्य किसी भी वार्ड में नहीं है. शहर के बीचों बीच बसे इस वार्ड में आज भी कुछ लोगों की जिंदगी चचरी के सहारे ही बीत रही है.

शहर मुख्यालय में नाले को पार करने के लिये पुलिया नहीं है तो लोगों ने अपने दम पर ही चचरी बनाया है और यही लोगों के आवाजाही का एक मात्र साधन है.
मधुबनी : वार्ड 14 एक घनी आबादी वाले वार्ड के रूप में जाना जाता है. छह हजार की आबादी. पेयजल की सुविधा उपलब्ध है. पर कई समस्याएं आज भी इस वार्ड के लोगों के सामने इस कदर खड़ा है कि लोग इससे निजात पाने को छटपटा रहे हैं.
कई बार लोगों ने समस्या से नप प्रशासन को अवगत कराया पर समस्या के निदान की कोई पहल नहीं की गयी. इस वार्ड के महाराजगंज मुहल्ला के लोगों की जिंदगी आज भी बाढ़ प्रभावित सुदूर देहात के लोगों की तरह बीत रही है. लोगों के आने जाने का रास्ता एक चचरी है. जो इस कदर जर्जर है कि कब कौन नाले में गिर जाये कहा नहीं जा सकता है.
कई बार कई लोग इसमें गिरे भी हैं. पर नप प्रशासन को मानों इससे कोई सरोकार ही नहीं है. दूसरी प्रमुख समस्या है बिजली के तार का नीचे होना. इस वार्ड के लोग विभिन्न सुविधा के बीच परेशान हैं. ट्रांसफारमर से निकले तार इस कदर नीचे लटका हुआ है कि लोग हाथ से उसे छू लें .
हादसे की आशंका बनी रहती है. बिजली विभाग के पास लोगों ने कई बार आवेदन दिया पर नतीजा कुछ ना निकला. हालांकि इस वार्ड में कई ऐसे काम हुए हैं जो अन्य वार्डों में नहीं है. सामुदायिक शौचालय, वेपर लाइट, पेयजल की सुविधा इस वार्ड के सार्थक पहलू हैं. चार साल के कार्यकाल में करीब दस लाख की योजना का काम हुआ है.
नीचे लटके तार से खतरे की आशंका : वार्ड के पुरुष जब काम पर चले जाते हैं तो महिलाओं को अपने बच्चों की जिंदगी को बचाना सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है. एक तरफ नाले में बच्चों के गिरने का डर रहता है तो दूसरी ओर बिजली के नीचे लटके तार से बच्चों को बचाने की जिम्मेदारी भी इनके कंधे पर होती है.
सालों से चल रही नाले पर पुलिया निर्माण की बात
आज वार्ड नंबर छह में
‘प्रभात खबर’ स्कैन टीम आज मंगलवार को वार्ड नंबर 15 में रहेगी़ इस दौरान वार्ड की समस्याओं पर टीम फोकस करेगी़ वार्डवासियों से उनकी समस्याओं पर बात होगी़ अगर आपके वार्ड में कोई समस्या है, तो आप हमें व्हाट्सएप करें. हम आपके फोटो के साथ उसे प्रकाशित करेंगे. 9472928085
नीलम देवी बताती है कि मुहल्ले में पक्का नाला बनना बहुत जरूरी है. जब तक यह नहीं बनेगा जल जमाव की परेशानी रहेगी. नाले के ऊपर पुलिया को बनाने के लिये हम लोगों ने कई बार अपने महिला पार्षद से कहा भी है.
लगता है अब नगर परिषद का घेराव करने के बाद ही समस्या का निजात किया जायेगा.
शीला देवी बताती है कि इस वार्ड के लोगों को बिजली के लटके हुए तार और चचरी पुल से निजात मिल जाये तो जीवन सुधर जायेगी. अन्य परेशानी तो लोग झेल भी लेते हैं पर ये दोनों तो जीवन को ही खतरे में डाल दिया है.
कमला देवी बताती है कि इस वार्ड में अब सड़क की समस्या नहीं है. पर नाला नहीं होने से लोगों को बारिश के मौसम में काफी परेशानी होती है. जल जमाव से जीना दूभर हो जाता है.
निर्मला देवी बताती हैं कि कई बार तो वार्ड के कई आदमी नाले में चचरी को पार करते समय गिर गये हैं. आने जाने में हमेशा ही डर बना रहता है. कई बार इसकी शिकायत किया पर कोई नहीं सुनता .
10 लाख का हुआ काम
वार्ड पार्षद सुनीता देवी बताती है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में करीब दस लाख की योजना से इस वार्ड में विकास के काम किये हैं. रही बात नाले पर पुलिया निर्माण की तो उसके लिये भी बैठक में भी नप के अधिकारियों को प्रस्ताव दिया. पर इसे बनाने में नप कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. फिर नप प्रशासन से इस नाले पर पुलिया के निर्माण को लिखा जायेगा. वहीं बिजली विभाग को भी कर्इ बार लटके हुए तार को ठीक करने के लिये कहा है.
कोई सुनता ही नहीं
मुख्य मोहल्ला : महाराजगंज, जेपी कॉलोनी, ब्रह्म स्थान, नोनिया टोली
वार्ड पार्षद : सुनीता देवी
चापाकल की संख्या : 20
खराब चापाकल : 00
वैपर लाईट : 50
खराब वैपर लाईट : 40
प्राथमिक विद्यालय : 01
मध्य विद्यालय : 00
सामुदायिक शौचालय : 2
विवाह भवन : 1
समस्या : पुलिया की कमी, बिजली के तार का नीचे होना, नाले की कमी
चार साल में योजना : 6 पीसीसी सड़क.
अगलगी में एक दर्जन घर जलकर राख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें