25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनर समाज ने समाहरणालय पर दिया धरना

शिवहर : पेंशनर समाज के लोगों ने समाहरणालय पर सोमवार को घरना प्रर्दशन किया. वे सभी दिनांक 1 जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों के भारत सरकार के अनुरूप पुनरीक्षित पेंशन निर्धारण करने, पेंशनरों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, सप्तम वेतन आयोग की सिफारिशों एवं भारत सरकार के अनुरूप 1 जनवारी 2006 से पेंशन […]

शिवहर : पेंशनर समाज के लोगों ने समाहरणालय पर सोमवार को घरना प्रर्दशन किया. वे सभी दिनांक 1 जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों के भारत सरकार के अनुरूप पुनरीक्षित पेंशन निर्धारण करने, पेंशनरों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, सप्तम वेतन आयोग की सिफारिशों एवं भारत सरकार के अनुरूप 1 जनवारी 2006 से पेंशन आदेश शीघ्र निर्गत करने की मांग कर रहे थे. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष भूपनारायण सिंह, सचिव रामपदार्थ सिंह, पेंशनर कार्यसमिति सदस्य रूप नारायण सिंह ने किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया. सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि पेंशन में विसंगति है जिसको दूर करने से बिहार सरकार कतरा रही है. जिसको लेकर बाध्य होकर पेंशनर आंदोलन कर रहे हैं. कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में पेंशनरों को कम भत्ता भी दिया जाता है. सचिव ने कहा कि मेडिकल भत्ता भी पेंशनरों को कम दिया जाता है. कार्यरत पेंशनर को दो सौ एवं सेवामुक्त को एक सौ दिया जाता है.

जो बहुत ही कम है. इसको लेकर पेंशनर आंदोलनरत है. मौके पर नैनावती देवी, कैलाश सिंह, राजेंद्र सिंह, रामअयोध्या सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, समाजसेवी शत्रुघन साहु , पूर्व जिला परिषद सदस्य मृत्युंजय कुमार सिंह, कपिलदेव राय, कमल नारायण पांडेय, भूवनेश्वर पांडेय, रघुनाथ राय समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें