बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के फुलभंगा पंचायत के लक्ष्मीबथान के दर्जनों ग्रामीण वार्ड सदस्य देवेंद्र मालतो के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. ग्रामीण लक्खी पहाड़िया, जीहु पहाड़िया, सामू पहाड़िया, मंगली पहाड़िन, चांदी पहाड़िन, तालामय टुडू, रूपा पहाड़िया सहित अन्य का कहना है कि बीते वर्ष अक्तूबर से फरवरी माह तक मात्र 33 किलो अनाज व एक बार ही चीनी मिला है
और पिछले दो महीनों से अनाज नहीं मिल रहा है. जिसके कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर एमओ शंभुनाथ गुप्ता से मुलाकात कर खाद्यान्न दिलाने की मांग की है. एमओ ने आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया है.