23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल को लेकर बच्चों को करनी पड़ती है मशक्कत

वर्ष 2011 में इस पंचायत को निगम में शामिल किया गया. इस वार्ड की कुल आबादी लगभग सात हजार है. इतनी आबादी रहने के बावजूद भी स्कूल की संख्या मात्र एक है. सामुदायिक भवन भी मात्र एक ही है. इस वार्ड में बहुत सारे ऐसे भी मोहल्ले हैं जहां सड़क नहीं रहने के कारण राहगीरों […]

वर्ष 2011 में इस पंचायत को निगम में शामिल किया गया. इस वार्ड की कुल आबादी लगभग सात हजार है. इतनी आबादी रहने के बावजूद भी स्कूल की संख्या मात्र एक है. सामुदायिक भवन भी मात्र एक ही है. इस वार्ड में बहुत सारे ऐसे भी मोहल्ले हैं जहां सड़क नहीं रहने के कारण राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है.

समस्याओं के समाधान की है जरूरत
बेगूसराय(नगर) : नगर निगम का अधिकांश वार्ड पंचायत से अलग करके नगर निगम में जोड़ा गया है. जिसमें वार्ड 38 भी शामिल है.यह वार्ड पूर्व में विष्णुपुर बहोर पंचायत के नाम से जाना जाता था.वर्ष 2011 में इस पंचायत को निगम में शामिल किया गया,जिसके विभाजन से तीन वार्डों 38,43, और 44 का निर्माण किया गया. इस वार्ड की कुल आबादी लगभग सात हजार है,जिसके बाद भी मिलने वाली सुविधाएं नदारद है.
वार्ड 38 में है एक मात्र स्कूल :इस वार्ड में इतनी आबादी रहने के बावजूद भी स्कूल की संख्या एक है,उत्क्रमित मध्य विद्यालय महमदपुर. जिसके कारण बच्चों को दूसरे स्कूलों में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है.जो काफी दूर पड़ता है. छोटे-छोटे बच्चे को दूर दूसरे स्कूलों में जाने में परेशानी होती है.
नहीं है सामुदायिक भवन :वार्ड 38 में एक ही सामुदायिक भवन है. जिसके बावजूद उसमें आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जाता है.लेकिन ग्रामीणों को इस सामुदायिक भवन का कोई लाभ नहीं मिल पाता है . सामुदायिक भवन भी रंग-रोगन के अभाव में जर्जर हालत में नजर आता है.
सड़क की हालत है जर्जर :इस वार्ड में बहुत सारे ऐसे भी मोहल्ले हैं जहां सड़क नहीं रहने के कारण राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है. संजय महतो के घर से लेकर सुनील सिंह घर तक,इंदू कुमारी के घर से लेकर प्रकाश प्रसाद के घर होते हुए विद्यानंद ठाकुर के घर तक,एवं शाही जी के घर से लेकर चुनचुन जी के घर होते हुए संजय महतो के घर तक सड़क की हालत एकदम जर्जर है.
नहीं है प्याऊ की व्यवस्था :वार्ड 38 के निगम पार्षद ने बताया की इस वार्ड में प्याऊ की कोई व्यवस्था नहीं है. एक प्याऊ महमदपुद एनएच के किनारे तो है लेकिन नगर निगम की उदासीनता के कारण मामला अधर में लटका है.
शौचालय राशि का अभाव:निगम पार्षद ने बताया की शौचालय निर्माण की योजना के लिए लगभग 150 आवेदन दिये गये हैं,लेकिन अभी तक एक भी लाभुकों को शौचालय की राशि नहीं मिल पायी है, इस वार्ड की जनता को जरूरत के अनुसार निगम से कोई सहायता नहीं मिलती है. जिसका उदाहरण सामने है.
जलनिकासी के लिए नहीं है कोई विकल्प :लगभग सभी वार्ड की तरह वार्ड 38 में भी जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. वार्ड में न तो छोटी नाली है और न ही बड़ी नाली है. जिसके कारण हल्की सी बरसात में पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है और वार्ड में रहने वाले लोग भी अपने घरों से निकलने वाले पानी को सड़क पर ही बहाते हैं. जिससे आम लोगों को आने जाने में भी परेशानी होती है.
लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान :वार्ड में लो वोल्टेज से भी ग्रामीण हलकान हैं.कई जगहों पर बिजली का पोल भी मुड़ा हुआ है जो कभी भी तेज आंधी तूफान में गिर सकता है.
खाद्य सुरक्षा व वृद्धावस्था पेंशन का है अभाव :निगम पार्षद धर्मेंद्र कुमार ने बताया की वार्ड 38 में खाद्य सुरक्षा से लगभग 150 परिवार वंचित हैं. इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन राशि का भी समय पर भुगतान नहीं हो पाता है. अभी फरवरी के बाद से किसी भी वृद्ध को पेंशन की राशि का आवंटन नहीं हो पाया है.
वार्ड में बंद पड़ा पेयजल सेंटर
क्या कहते हैं ग्रामीण
वृद्धावस्था पेंशन की राशि समय पर नहीं मिलती है . इस अवस्था में कहीं काम भी नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण पैसों का अभाव हमेशा बना रहता है.
विष्णुदेव महतो,स्थानीय निवासी
राशन केरोसिन का भी हमेशा अभाव रहता है.डीलर अपनी मनमानी करते हैं. समय पर राशन भी उप्लब्ध नहीं हो पाता है.
सहदेव दास, स्थानीय निवासी
जलजमाव की प्रमुख समस्या है. इस वार्ड में जिसके कारण पानी हमेशा सड़क पर ही लगा रहता है,जिससे आने जाने में काफी परेशानी होती है.
संतोष रजक,स्थानीय निवासी
इस वार्ड में जलनिकासी का कोई समुचित साधन नहीं है . उम्मीद है निगम पार्षद से जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जायेगा और जलनिकासी की व्यवस्था की जायेगी.
अनिल चौधरी,स्थानीय निवासी
नये महापौर के आने से मेरे वार्ड में किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. पूर्व के महापौर के द्वारा मेरे वार्ड में बहुत सारे विकास के काम किये और पूर्व के महापौर के द्वारा ही स्वीकृत योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.
धर्मेंद्र कुमार,निगम पार्षद 38
वार्ड की समस्याओं को दूर करने के लिए प्लानिंग तैयार की जा रही है. जल्द ही वार्ड में विकास दिखायी पड़ने लगेगा.
उपेंद्र प्रसाद सिंह, महापौर,बेगूसराय नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें