पीड़िता का आरोप है कि जब ऑटो चालक ऑटो को धर्मतल्ला लानेे के बजाय किसी अंदरूनी रूट से उसे गिरीश पार्क इलाके के सीआइटी क्वार्टर के पास ले गया, तो उसने चालक को वहीं रोका. इस पर चालक भड़क गया और ऑटो को वहीं रोक कर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. इसी बीच ऑटो से वह उतरा और जेब से धारदार चाकू निकाल कर उसके गले से 10 ग्राम की सोने की चेन व पांच हजार 500 रुपये नगक छीन लिया. इसके बाद उसका बैग भी छीन लिया.
बैग से दो एटीएम कार्ड, फोन व अन्य कीमती सामान लेकर वहां से ऑटो के साथ फरार हो गया. अॉटो में सवार दो अन्य यात्री भी उसके साथ मिले हुए थे. वह देर रात 12.30 बजे के करीब गिरीश पार्क थाने में पहुंची और थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी देकर ऑटो का नंबर (WB4806) देकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के बयान के आधार पर पार्क सर्कस के पास सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी, वहां ऑटो का एक सुराग मिला है.