अधिकारी का निर्देश मिलते ही नगर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ स्टेशन रोड पहुंच गये. वहां दुकानदारों व स्थानीय लोगों से इस संबंध में पूछताछ की, लेकिन किसी ने एेसी किसी भी घटना के इस संबंध में जानकारी होने की बात नहीं बतायी. इसके बाद उन्होंने अस्पताल रोड, कचहरी रोड, मालगोदाम चौक से लेकर सरकारी बस स्टैंड तक दुकानदारों व राहगीरों से छानबीन की, लेकिन सभी ने इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर की. काफी छानबीन के बाद यह मामला महज अफवाह होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने चैन की सांस ली.
Advertisement
गोली चलने की अफवाह पर एक घंटे दौड़ती रही पुलिस
मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड में गाेली मार कर व्यवसायी को लूटने की सूचना को लेकर पुलिस एक घंटे तक परेशान रही. इस दौरान सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद नगर थानेदार से पल-पल की जानकारी लेते रहे. शहर के विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों ने स्टेशन रोड में गोली चलाने की सूचना पर […]
मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड में गाेली मार कर व्यवसायी को लूटने की सूचना को लेकर पुलिस एक घंटे तक परेशान रही. इस दौरान सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद नगर थानेदार से पल-पल की जानकारी लेते रहे. शहर के विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों ने स्टेशन रोड में गोली चलाने की सूचना पर अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. हालांकि काफी छानबीन के बाद यह मामला केवल अफवाह साबित हुआ. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने चैन की सांस ली.
जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को सुबह करीब 11 बजे किसी ने स्टेशन रोड में गोली चलने की सूचना दी. सूचना देनेवालों ने लूट के दौरान गोली चलने की आशंका जाहिर की थी. सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी ने नगर थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत को स्टेशन रोड कूच करने व मामले की जांच करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement