22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावितों को जल्द मिलेगा मुआवजा

गढ़वा : जिले के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को सोन व कोयल नदी में आयी बाढ़ से हुई क्षति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की़ स्थानीय परिसदन भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने उपायुक्त को क्षतिपूर्ति का आकलन रिपोर्ट देने के निर्देश दिये़ बैठक के पश्चात पत्रकार वार्ता में […]

गढ़वा : जिले के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को सोन व कोयल नदी में आयी बाढ़ से हुई क्षति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की़ स्थानीय परिसदन भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने उपायुक्त को क्षतिपूर्ति का आकलन रिपोर्ट देने के निर्देश दिये़ बैठक के पश्चात पत्रकार वार्ता में श्री चंद्रवंशी ने पत्रकारों को बताया कि जिले में बारिश व बाढ़ से हुई क्षति को लेकर सरकार काफी गंभीर है़ सभी प्रभावित लोगों को सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी़ श्री चंद्रवंशी ने कहा कि अभी क्षति के आकलन की अंतिम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है़
जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में वे इस मामले को रखेंगे और क्षतिपूर्ति के अनुसार सरकार से सहयोग राशि प्राप्त होते ही मुआवजा का वितरण किया जायेगा़ श्री चंद्रवंशी ने बताया कि वे अपने रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर एक लाख रुपये का सहयोग तत्काल पशु चारा के लिए दे रहे है़ं बाढ़ की वजह से फसलों व घरों को तो क्षति हुयी ही है, पशुचारा का भी गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है़ इसलिए इस एक लाख रूपये से पशुओं के लिए कुटी मंगाकर पशुपालकों के बीच इसका वितरण किया जायेगा़
उन्होंने कहा कि बाढ़ का खतरा जबतक बना रहेगा, तबतक एनडीआरएफ की टीम यहां रहेगी़ इसके अलावा इस आपदा से निबटने के लिए सभी तैयारी करके रखी गयी है़ मंत्री श्रीचंद्रवंशी के साथ बैठक में उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, पुलिस अधीक्षक प्रियदशी आलोक, अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली, एसडीओ सहित भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, विनय कुमार चौबे, ब्रजेश उपाध्याय, प्रेमानंद त्रिपाठी आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें