Advertisement
विशुनपुर में बांध टूटा, फसल नष्ट
बिशुनपुर : एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखंड के बनारी लाइनटोली गांव के समीप बना 40 वर्ष पुराना अगु बांध टूट गया. इससे कारण सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसल बरबाद हो गयी. भुक्तभोगी किसान प्रकाश बाड़ा, बिलियम बाड़ा, ओलिभर किंडो, विनोद किंडो, अभय तिग्गा, अंथोनी लकड़ा व अन्य ने बताया […]
बिशुनपुर : एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखंड के बनारी लाइनटोली गांव के समीप बना 40 वर्ष पुराना अगु बांध टूट गया. इससे कारण सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसल बरबाद हो गयी. भुक्तभोगी किसान प्रकाश बाड़ा, बिलियम बाड़ा, ओलिभर किंडो, विनोद किंडो, अभय तिग्गा, अंथोनी लकड़ा व अन्य ने बताया कि उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
इस क्षेत्र के ग्रामीणों का मुख्य पेशा कृषि है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द बांध को बनाया नहीं गया, तो उपजाऊ खेत नहर के रूप में तब्दील हो जायेगा. पीड़ित किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर उन्होंने खेतीबारी की थी. इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है, इसलिए उन्हें बेहतर पैदावार होने की उम्मीद थी. लेकिन बांध टूट जाने से उनके मेहनत पर पानी फिर गया.
सूबेदार अगस्तुस ने बनवाया था बांध : 40 वर्ष पूर्व लाइनटोली गांव के सूबेदार अगस्तुस बाड़ा ने बांध बनवाया था. वह आर्मी में थे. 20 वर्ष पूर्व उनका स्वर्गवास हो गया. उनके पुत्र प्रकाश बाड़ा ने बताया कि उनके पिता ने अपने जीवन की पूरी कमाई बांध बनवाने पर खर्च कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement