9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से रामनगर में जलजमाव, लोग परेशान

दर्जनों घर जलमग्न हो गये हैं झुमरीतिलैया : नगर पर्षद क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर स्थित रामनगर के लोग बारिश से इन दिनों काफी परेशान हैं. जिले में हो रही बारिश के कारण रामनगर के कुछ इलाकों में जलजमाव से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. लोगों के अनुसार मुख्य मार्ग को जोड़ने […]

दर्जनों घर जलमग्न हो गये हैं
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर स्थित रामनगर के लोग बारिश से इन दिनों काफी परेशान हैं. जिले में हो रही बारिश के कारण रामनगर के कुछ इलाकों में जलजमाव से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. लोगों के अनुसार मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर जलजमाव से तालाब सा दृश्य बन गया है. ऐसे में दर्जनों घर जलमग्न हो गये हैं.
अधिकतर बच्चे जलजमाव से स्कूल जाने के लिए भी नहीं निकल पा रहे हैं. स्थानीय श्रवण कुमार व विकास कुमार ने बताया कि बारिश के समय में पानी की निकासी का साधन नहीं होने व सड़क ऊंचा होने के कारण जलजमाव हो जाता है. जलजमाव के कारण बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है. उन्होंने बताया कि इस समस्या की ओर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है.
मरकच्चो. प्रखंड के मुर्कमनाय निवासी कलावती देवी (पति- टुकन पंडित) का खपरैल मकान बरसात में गिर कर ध्वस्त हो गया. ऐसे में गरीब महिला को रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. जिप सदस्य राजकुमार यादव व स्थानीय मुखिया उषा देवी ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी मदद देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें