सिलीगुड़ी : होम एपलियेंसेज के नामी आउटलेट ‘वैल्यू प्लस’ ने अब सिलीगुड़ी में भी दस्तक दे दी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और दिल्ली में सफलता के बाद कंपनी ने सिलीगुड़ी में रविवार को अलग-अलग जगहों पर तीन आउटलेट लॉन्च किये. स्थानीय सेवक रोड स्थित एम स्क्वायर कॉम्पलेक्स में वैल्यू प्लस के भव्य आउटलेट का शुभारंभ समाजसेविका शांति देवी ने किया. इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने ‘वैल्यू प्लस’ के होम एपलियेंसज में पूर्वोत्तर भारत में नंबर वन होने का दावा किया.
श्री अग्रवाल ने बताया कि पूरे देश में कंपनी के 45 आउटलेट है. वैल्यू प्लस ने पश्चिम बंगाल में पहला कदम सिलीगुड़ी से ही रखा है. उन्होंने बताया कि यहां नामी ब्रांड के टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, होम थियेटर आदि किफायती रेंज में उपलब्ध होंगे. ग्राहक क्रेडिट कार्ड पर इएमआइ की भी सुविधा ले सकते हैं.
साथ ही ग्राहक बंपर ओपनिंग ऑफर, फ्री गिफ्ट का भी लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी खरीदे गये सामानों की मुफ्त होम डिलिवरी भी करती है. कंपनी के डायरेक्टर मुदित अग्रवाल ने बताया कि सेवक रोड के अलावा माटीगाड़ा के सिटी सेंटर एवं वर्धमान रोड स्थित स्पेंसर प्लाजा में भी वैल्य प्लस के आउटलेट खोले गये हैं.