13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सउदी में फंसे बेरोजगार हो चुके भारतीय मजदूरों को फ्री में वापस लायेंगे : सुषमा

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सउदी अरब में फंसे भारतीय श्रमिको को आश्‍वासन दिया है कि सरकार जल्द ही उन्हें वापस ले आयेगी. सुषमा ने नौकरी गवां चुके श्रमिकों से कहा कि वे स्वदेश लौट जाएं. सुषमा स्वराज ने नौकरी गंवा चुके भारतीय कामगारों से अपील की है कि भुगतान नहीं किए […]

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सउदी अरब में फंसे भारतीय श्रमिको को आश्‍वासन दिया है कि सरकार जल्द ही उन्हें वापस ले आयेगी. सुषमा ने नौकरी गवां चुके श्रमिकों से कहा कि वे स्वदेश लौट जाएं. सुषमा स्वराज ने नौकरी गंवा चुके भारतीय कामगारों से अपील की है कि भुगतान नहीं किए गए बकाये का दावा अपने नियोक्ताओं के यहां दायर करें और जल्दी घर वापस आ जाएं और कहा कि सरकार उनके वापस आने का खर्चा वहन करेगी. विदेश मंत्री ने यह भी आश्‍वासन दिया है कि सउदी सरकार की ओर से जब मामले में कोई निर्णय लिया जायेगा तब भारत सरकार नियोक्ताओं से बकाये की राशि श्रमिको को दिलवाने में मदद भी करेगी.

सुषमा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि सउदी अरब में भारतीय कामगार- कृपया अपने दावे दाखिल करें और घर लौट आएं। हम आपको निशुल्क लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि जनरल वी के सिंह सउदी अरब में भारतीय श्रमिकों की समस्या को सुलझाने के लिए गए हुए हैं. जो श्रमिक कंपनियां बंद होने के कारण निकाल दिए गए हैं, उनको मेरी यह सलाह है की वे अपने-अपने क्लेम दर्ज करवा कर भारत लौट आएं.

उन्होंने कहा कि जब सउदी सरकार बंद हो चुकी कंपनियों के साथ निपटारा करेगी तो आपका बकाया भी अदा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दावों के निपटारे में वक्त लगेगा और अनिश्चितकाल तक सउदी अरब में इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है. गौरतलब है कि 18 अगस्त को विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह सउदी अरब गये हुए हैं. इससे पूर्व भी सिंह अगस्त के पहले सप्ताह में सउदी अरब गये थे. सउदी अरब में फंसे श्रमिको की सहायता के लिए वीके सिंह सउदी गये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें