Advertisement
एम्स के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम आज देवघर में
देवघर : देवीपुर में एम्स की स्थापना की संभावना तलाशने तथा स्पॉट विजिट करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को देवघर पहुंचेगी. सुबह तकरीबन नौ बजे चौपर से टीम कुंडा हवाई अड्डे पर उतरेगी. टीम कुंडा हवाई अड्डे से सीधे सर्किट हाउस जायेगी. सर्किट हाउस में थोड़ी देर रूकने के बाद देवीपुर […]
देवघर : देवीपुर में एम्स की स्थापना की संभावना तलाशने तथा स्पॉट विजिट करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को देवघर पहुंचेगी. सुबह तकरीबन नौ बजे चौपर से टीम कुंडा हवाई अड्डे पर उतरेगी. टीम कुंडा हवाई अड्डे से सीधे सर्किट हाउस जायेगी. सर्किट हाउस में थोड़ी देर रूकने के बाद देवीपुर एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना करने जायेगी.
मिली जानकारी के अनुसार, टीम एम्स के लिए जमीन, कम्यूनिकेशन के साधन, सुविधाएं और जरूरी चीजों का आकलन करेगी. इस दौरान देवीपुर सीओ व जिला प्रशासन से जमीन अधिग्रहण संबंधी जानकारी भी लेगी. बताया जाता है कि टीम देवीपुर से लौटने के बाद देवघर में डीसी व अन्य अधिकारियों संग मंत्रणा भी करेगी. उसके बाद वे पुन: चौपर से अधिकारी लौट जायेंगे. टीम में मंत्रालय के अधिकारी, एम्स की टीम के पदाधिकारी व झारखंड सरकार के अधिकारी के रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement