Advertisement
कदमों की थाप व घुंघरू की झंकार से रोमांचित हुए दर्शक
रेनेसां में जयपुर घराने की कत्थक नृत्यांगना प्रीति शर्मा व नर्तक पीयूष चाैहान की युगलबंदी ने बांधा समां गया : रविवार की शाम रेनेसां गुलजार रहा. लाेग थियेटर में बैठे कलाकाराें की प्रस्तुति का इंतजार कर रहे थे. कलाकार में खास मेहमान दिल्ली के जयपुर घराने की कत्थक नृत्यांगना प्रीति शर्मा व नर्तक पीयूष चाैहान […]
रेनेसां में जयपुर घराने की कत्थक नृत्यांगना प्रीति शर्मा व नर्तक पीयूष चाैहान की युगलबंदी ने बांधा समां
गया : रविवार की शाम रेनेसां गुलजार रहा. लाेग थियेटर में बैठे कलाकाराें की प्रस्तुति का इंतजार कर रहे थे. कलाकार में खास मेहमान दिल्ली के जयपुर घराने की कत्थक नृत्यांगना प्रीति शर्मा व नर्तक पीयूष चाैहान थे. इनके मंच पर आते ही तालियां गूंजने लगीं. जयपुर घराने के कुंदन लाल गंगानी के शिष्य व राजेंद्र गंगानी के शागिर्द प्रीति शर्मा व पीयूष चाैहान ने शुरुआत गणेश वंदना ‘वक्रतुंड महाकाय सूर्यकाेटि समप्रभ:…’ से की. पद संचालन, लय, ताल व बंदिश के साथ तबला, पखावज व हारमाेनियम की संगत पर युगलबंदी ने एेसा समां बांधा कि पूरा हॉल तालियाें की गड़गड़हाट से गूंजता रहा. पीयूष ने बादल के फटने, बिजली के काैंधने फिर बारिश हाेने की आवाज अपने पद संचालन से प्रस्तुत की.
प्रीति शर्मा ने अपने प्रियतम की याद में नजरिया लागे नहीं कहीं आैर तू चंदा मैं चकाेर… की जाे प्रस्तुति दी. इसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुति. कभी एकल, तो कभी युगलबंदी दर्शकाें काे खूब भायी. रेनेसां के अध्यक्ष संजय सहाय ने दाेनाें कलाकाराें का हाैसला बढ़ाया आैर पुरस्कार भी दिये. प्रस्तुति देखने शहर के कलाप्रेमी, कई संगीत प्रेमी, गायक व कलाकार माैजूद थे. इनमें राजेंद्र सिजुआर, रामचंद्र प्रसाद व डॉ यूएन भदानी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement