ठाकुरगंज : बिहार बंगाल की सीमा पर मोजूद गलगलिया थाना क्षेत्र स्थित कुम्हारटोली गांव में फैक्टरी स्थापित हेतु खरीद किये गए जमीन में गाँव का रास्ता को लेकर चल रहे विवाद को रविवार ग्रामीण व रीगल प्रा लि के निदेशक मनोज पवार के बीच भातगाँव पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में सामाजिक बैठक कर सुलझा लिया गया़
Advertisement
ग्रामीण व फैक्टरी मालिक के बीच सुलझा रास्ते का विवाद
ठाकुरगंज : बिहार बंगाल की सीमा पर मोजूद गलगलिया थाना क्षेत्र स्थित कुम्हारटोली गांव में फैक्टरी स्थापित हेतु खरीद किये गए जमीन में गाँव का रास्ता को लेकर चल रहे विवाद को रविवार ग्रामीण व रीगल प्रा लि के निदेशक मनोज पवार के बीच भातगाँव पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में सामाजिक बैठक कर सुलझा लिया […]
पिछले कई दिनों से चल रहे इस विवाद के बाद निपटारे के बाद अंचल प्रशासन ने राहत की साँस ली है़ बताते चले की जिस स्थान पर फैक्ट्री का निर्माण होना था़ उस भूखंड होकर कुम्हार टोली गांव के लोग आवाजाही करते थे़ कंपनी द्वारा निर्माण कार्य शुरू किए जाने के बाद ग्रामीणों ने रास्ता बंद होने की आशंका को देखते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया था़
हालात काफी तनाव पूर्ण हो गए थे़ अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष द्वारा मामला के निपटारे की पहल कई बार हुई परन्तु ग्रामीण अपनी तो फैक्ट्री मालिक अपनी जिद पर अड़े रहे़ आखिरकार पंचायत में खुल रही स्टार्च फैक्टरी जिससे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा को देखते हुए पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने पहल की और रविवार को दोनों पक्षों में सुलहनामा करवाया गया़ जिसमें सड़क को लेकर कई बिन्दुओ पर रजामंदी हुई़
जिसमें फैक्ट्री मालिक द्वारा कुम्हारटोली से कब्रिस्तान होकर बांसमुनी गांव तक कच्ची सड़क को ठीक करना, इस सड़क के निर्माण में जो वर्तमान में 10 फीट है की चोड़ाई को 15 फीट पूरा करने में ग्रामीणों द्वारा जमीन देने की रजामंदी दी गयी. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह , उप मुखिया राकेश राय, पंसस मो हसमुद्दीन, उप सरपंच मुरारी सहनी, पूर्व उप मुखिया मनोज गिरी , मो आरिफ के अलावे कम्पनी के निदेशक मनोज पंवार, बिनोद राय आदि के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement