9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु सम्मान की समाज में हो वापसी : आइपी गुप्ता

जमुई : शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में जिले के सभी शिक्षकों के सम्मान में गुरुजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी एवं निजी प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च विद्यालय,महाविद्यालय एव कोचिंग संस्थान के शिक्षको को सम्मानित किया जायेगा.उक्त बातों की जानकारी समाजसेवी आईपी गुप्ता ने […]

जमुई : शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में जिले के सभी शिक्षकों के सम्मान में गुरुजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी एवं निजी प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च विद्यालय,महाविद्यालय एव कोचिंग संस्थान के शिक्षको को सम्मानित किया जायेगा.उक्त बातों की जानकारी समाजसेवी आईपी गुप्ता ने दी.उन्होंने बताया कि जो शिक्षक सेवा निवृत्त हो गए हैं.

उनको भी इस सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया है.इस गुरुजन सम्मान समारोह में केकेएम महाविद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य श्री ध्रुव प्रसाद सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी एवं केकेएम महाविद्यालय के भूतपूर्व प्रोफेसर मंजू सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.राष्ट्रपति पुरुस्कार से नवाजी गयी सिकंदरा कन्या मध्य विद्यालय की भूतपूर्व शिक्षिका रामदुलारी सिन्हा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. श्री गुप्ता समाज में शिक्षकों के प्रति बदलते नजरिये को चिंताजनक बताते हुए कहा कि गुरु शिष्य की पवित्र परम्परा फिर से समाज में स्थापित हो.गुरुजन समाज एवं देश के भविष्य के निर्माता होते हुए भी समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें