17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से होता है प्रतिभा का विकास

मधेपुरा : थर्ड इंटर स्कूल स्पेलिंग बी कांपिटीशन-2016 का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा में आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएनएमयू के कुलानुशासक सह आयोजन समिति के अध्यक्ष डा विश्वनाथ विवेका ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए उनमे प्रतियोगिता की भावना जगाना […]

मधेपुरा : थर्ड इंटर स्कूल स्पेलिंग बी कांपिटीशन-2016 का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा में आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएनएमयू के कुलानुशासक सह आयोजन समिति के अध्यक्ष डा विश्वनाथ विवेका ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए उनमे प्रतियोगिता की भावना जगाना जरूरी है. उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिता लगातार आयोजित करने की बात कही. संरक्षक डा मधेपुरी ने बच्चों को मिसाइल मैन डा कलाम के आदर्शों को अपनाने की बात कही.

दो चरणों में छह कोटि की थी प्रतियोगिता
आयोजक संस्था के सचिव सावंत ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में छह कोटियों में बांटकर की गयी थी. इसमें वर्ग प्रथम से दशम तक के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. इसमें 29 बच्चों को मेधा पुरस्कार एवं 62 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
सुपर सीनियर कोटि में छाया होली क्रॉस
इस कोटि में होली क्रॉस स्कूल के आयुष आनंद को प्रथम, हर्ष राज भदौरिया को द्वितीय तथा श्रीमी राज को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
सीनियर में प्रशांत प्रथम
इस कोटि में दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी के प्रशांत कुमार को प्रथम, होली क्रॉस स्कूल के जयंत राज तथा जीतेन्द्र पब्लिक स्कूल के मनीषा अग्रवाल को संयुक्त द्वितीय, एवं किरण पब्लिक स्कूल के गुफरान खान तथा ब्राइट एंजल स्कूल के हर्ष मोहन को संयुक्त तृतीय स्थान दिया गया. वहीं किडोस 2 कोटि में इसमें दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी के प्रियांशु कुमार राज को प्रथम, किरण पब्लिक स्कूल की शालिनी कुमारी द्वितीय एवं डिज्नी किड्स स्कूल की सृष्टि कुमारी, दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी की रूचि राज और ज्ञानविहार स्कूल के सुमित राजको संयुक्त तृतीय स्थान पर रहे जबकि किडोस 1 कोटि
में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर क्रमशः लिटिल बर्ड्स स्कूल की सुप्रिया एवं प्रज्ञा सिंह रही. न्यू सेंट जोंस स्कूल के जिया और हिमांशु रंजन को तृतीय स्थान मिला. इस अवसर पर कुंदन कुमार, मधेपुरा क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, अमित कुमार अंशु, मनीष, निशिकांत, गोविंदा एवं अन्य उपस्थित थे. मंच संचालन सोनी राज ने किया.
डाॅ बोस को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के अंत में मधेपुरा के वरीय जर्नलिस्ट डा देवाशीष बोस की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. सब लोगों ने उनके पत्रकारिता धर्म और शानदार व्यक्तित्व की सराहना की. वक्ताओं ने कहा कि डॉ बोस ने पत्रकारिता के धर्म का सही ढंग से पालन किया. सामाजिक कार्यों में भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
जूनियर कोटि
इस कोटि में दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी के प्रिंस कुमार को प्रथम, मधेपुरा पब्लिक स्कूल के बाबुल कुमार बबलू तथा दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी के सत्यम सागर राणा को संयुक्त द्वितीय एवं होली क्रॉस स्कूल की कोमल कुमारी तथा किरण पब्लिक स्कूल की रागिनी रानी को संयुक्त तृतीय स्थान पर रहे.
सब-जूनियर कोटि
इसमें दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी के सत्यम शानू को प्रथम, स्वामी विवेकानंद गुरुकुल के चैम्पियन राज तथा दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी के आनंद राज को संयुक्त द्वितीय एवं न्यू सेंट जोन्स स्कूल की कुमारी तृप्ति, सार्क इंटरनेशनल स्कूल की समृद्धि मोना, मधेपुरा पब्लिक स्कूल के आयुष आनंद राज तथा दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी के शुभम सागर राणा इन तीनों को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें