21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में उफान, शहर से गांव तक तबाही

पतित पावनी मां गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और चारों ओर तबाही का मंजर दिख रहा है. गांव से लेकर शहर तक पानी ही पानी फैल चुका है. जिले में लगभग ढाई लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ित अपने परिवार, महिला, बच्चे व माल-मवेशी को लेकर […]

पतित पावनी मां गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और चारों ओर तबाही का मंजर दिख रहा है. गांव से लेकर शहर तक पानी ही पानी फैल चुका है. जिले में लगभग ढाई लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ित अपने परिवार, महिला, बच्चे व माल-मवेशी को लेकर सड़क पर डेरा डाले हुए हैं. रविवार को बाढ़ के कारण जहां मुंगेर शहर में बिजली आपूर्ति भर दिन ठप रही. वहीं पिछले पांच दिनों तक बरियारपुर प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप है. मुंगेर शहर के चूआबाग एवं खानकाह रोड में सड़क के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है, तो सैकड़ों घरों में पानी प्रवेश कर गया है. दूसरी ओर बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय भी बाढ़ के पानी से घिर गया है.

मुंगेर : गंगा अपने उफान पर है और चारों ओर बाढ़ का पानी फैल चुका है. यूं तो प्रत्यके तीन-चार वर्षों बाद बाढ़ आती रही है. लेकिन इस वर्ष बाढ़ की स्थिति सन 1976 जैसी उत्पन्न हो गयी है. मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग 50 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुका है. फलत: शहर के सैकड़ों घरों में पानी प्रवेश कर गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति भयावह हो गयी है. गांव का गांव डूब गया है और चारों ओर हाहाकार मचा है. प्रशासनिक स्तर पर यूं तो बाढ़ पीड़ितों के लिए तीन राहत शिविर खोले गये हैं. जहां उनके रहने व खाने की व्यवस्था की गयी है. किंतु यह ऊंट के मुंह में जीरा है. क्योंकि बाढ़ पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही.
शहरी क्षेत्र में फैला पानी : शनिवार की दोपहर बाद से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. शाम होते-होते जहां शहरी क्षेत्र के निचले इलाके में पानी फैल गया. वहीं रविवार की सुबह से नये-नये क्षेत्रों में पानी प्रवेश कर रहा है जो देर शाम तक जारी था. मुंगेर शहर के हेरूदियारा, शिवनगर, चांयटोला, मोकबीरा, कासिम बाजार, लल्लू पोखर, चूआबाग, खानकाह रोड, कंकड़ घाट, गोढ़ी टोला, बेलन बाजार, लाल दरवाजा, दलहट्टा,
चंडिका स्थान, चौखंडी के क्षेत्र में पानी प्रवेश कर गया है और लोगों को घर छोड़ कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेना पड़ रहा. शहर में कई स्थानों पर सड़क के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. मुंगेर-हेरूदियारा मुख्य मार्ग में चूआबाग एवं खानकाह रोड में सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. जबकि इन क्षेत्रों के नाले पूरी तरह बाढ़ के पानी से भर गया है. हेरूदियारा, शिवनगर व मोकबीरा में लोग सड़क पर शरण लिये हैं. सबसे बड़ी समस्या शौचालय की हो रही है. क्योंकि चारों ओर पानी ही पानी है. फलत: पुरुष व महिलाओं को शौच जाना मुश्किल हो गया है.
23 पंचायत के सौ से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में : प्रशासन द्वारा 23 पंचायत एवं मुंगेर शहर के 4 वार्ड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है. जहां बाढ़ से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यक्त हो गया है. सदर प्रखंड के 6, बरियारपुर के 11, धरहरा के 3 एवं जमालपुर प्रखंड के 3 पंचायत में बाढ़ ने विकराल रुप घारण कर लिया है.
मुंगेर सदर प्रखंड के कुतलुपुर, बहादुरनगर, जनमडिग्री, तौफिर, टीकारामपुर, भेलवा, सीताचरण, लक्ष्मीपुर, तारापुर दियारा, मनियारचक, चड़ौन, रामगढ, नौवागढ़ी उत्तरी, रहियादीवानी टोला का इलाका जहां पूरी तरह जलमग्न है. वहीं बरियारपुपर प्रखंड का कालाटोला, एकाशी, नीरपुर, कल्याणपुर, खड़िया पिपरा, सरस्वती नगर झड़कहवा, बंगाली टोला, पड़िया तथा जमालपुर प्रखंड का फरदा, सिंधिया एवं धरहरा प्रखंड का शिवकुंड, हेमजापुर, दुर्गापुर, लगमा, बाहाचौकी गांव बाढ़ की चपेट में है. जहां घरों में पानी प्रवेश कर गया.
शक्तिपीठ चंडिका स्थान में लगा ताला : बाढ़ का पानी शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भर गया है और मंदिर के गर्भ गृह भी पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. गर्भ गृह के पिंडी में पानी के डूबने से मां चंडी का नेत्र भी पानी के अंदर चला गया है. फलत: मंदिर प्रबंधन ने रविवार को शक्तिपीठ चंडिका स्थान के मुख्य द्वार में ताला लगा दिया और यहां पूजन कार्य नहीं हो रहा. मंदिर न्यास समिति के सचिव प्रभुदयाल सागर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर को बंद किया गया है. पानी घटते ही पुन: श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. दूसरी ओर उत्तरवाहिनी गंगा के कष्टहरणी घाट स्थित मंदिरों में भी पानी प्रवेश कर गया है.
23 पंचायत के सौ से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में
तीन लाख की आबादी हो रही प्रभावित
पंचायत का नाम प्रभावित सं
कुतलुपुर 12,104
जाफरनगर 3,744
टीकारामपुर 11,731
मय 15,193
नौवागढ़ी उत्तरी 12,783
तारापुर दियारा 10,192
जमालपुर प्रखंड 35,436
धरहरा प्रखंड 31,262
बरियारपुर 1,08,532
मुंगेर नगर निगम 39,336
दो सेंटीमीटर प्रति घंटा बढ़ रहा पानी
मुंगेर : 39.79 मीटर
भागलपुर : 34.40 मीटर
कहलगांव : 32.30 मीटर
साहेबगंज : 28.53 मीटर
राहत व बचाव कार्य में लायें तेजी
मुंगेर. बांका के सांसद सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव ने जिले में भीषण बाढ़ से जूझ रहे पीड़ित लोगों से अपील किया कि वे धैर्य बनाये रखें. उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है. जानकारी अरिवंद कुमार यादव ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें