15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरनी पुल गेट खोलने की मांग को ले एनएच 80 जाम

जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन, शाम तक स्थल पर नहीं पहुंचे कोई वरीय व पुलिस अधिकारी मुंगेर : बाढ़ की त्रासदी के बीच रविवार को हेरूदियारा के ग्रामीणों ने मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एवं बरियारपुर-लखीसराय राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. स्थानीय ग्रामीण एनएच 80 के कुरनी पुल फाटक को खोलने की मांग […]

जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन, शाम तक स्थल पर नहीं पहुंचे कोई वरीय व पुलिस अधिकारी

मुंगेर : बाढ़ की त्रासदी के बीच रविवार को हेरूदियारा के ग्रामीणों ने मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एवं बरियारपुर-लखीसराय राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. स्थानीय ग्रामीण एनएच 80 के कुरनी पुल फाटक को खोलने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि पुल का फाटक खोलने पर हेरूदियारा गांव का जलनिकासी डकरा बहियार में हो जायेगा और उन लोगों को राहत मिलेगी. जाम के कारण एनएच 80 पर दोनों ओर से सैकड़ों वाहन भर दिन फंसे रहे. लेकिन देर शाम तक कोई वरीय अधिकारी जाम को हटाने नहीं पहुंचे.
रविवार को दोपहर बाद हेरूदियारा के बाढ़ पीड़ित ग्रामीण दो स्थानों पर सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया. एक ओर जहां मुंगेर लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम किया गया. तो दूसरी ओर सफियासराय-लखीसराय राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को शहीद स्मारक के समक्ष सड़क पर पत्थर व आड़े-तिरछे वाहन लगा कर सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन जान-बूझ कर कुरनी पुल गेट को नहीं खोल रही.
एक ईंट भट्ठा संचालक को लाभ पहुंचाने के लिए पूरे गांव को बाढ़ की विभिषिका झेलनी पड़ रही है. ग्रामीण सुधांशु यादव, नरेश यादव, सच्चिदानंद, सुबोध यादव का कहना था कि यदि कुरनी पुल गेट को खोल दिया जाय तो हेरूदियारा गांव के बाढ़ के पानी का निकासी डकरा क्षेत्र में हो जायेगा और लोगों को राहत मिलेगी.
लेकिन प्रशासन से लाख अनुरोध के बावजूद नहीं खोला जा रहा है. फलत: गांव में बाढ़ के पानी का जलस्तर बढ़ता जा रहा और लोग सड़क पर शरण लिये हुए हैं. जाम के कारण सैकड़ों की संख्या में वाहन देर शाम तक फंसे रहे और हजारों लोग परेशान रहे. यहां तक कि कई एंबुलेंस व बीमार लोग भी जाम में त्राहिमाम करते रहे. किंतु कोई वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जाम हटाने नहीं पहुंचे. अलबत्ता सफियासराय व कासिम बाजार थाना पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें