बेगूसराय (नगर) : जन स्वास्थ्य को लेकर शहर के अमृत जीवन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल की टीम गांवों तक जायेगी.
Advertisement
गांवों तक जायेगा अमृत जीवन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल
बेगूसराय (नगर) : जन स्वास्थ्य को लेकर शहर के अमृत जीवन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल की टीम गांवों तक जायेगी. आज भी ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उक्त बातें शहर के प्रमिला चौक […]
आज भी ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.
उक्त बातें शहर के प्रमिला चौक स्थित खाना खजाना के सभागार में आयोजित स्वास्थ्य परिचर्चा को संबोधित करते हुए अस्पताल के निदेशक इएनटी स्पेशलिस्ट डॉ रोशन कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा के तहत लोगों को कम खर्च पर बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए अमृत जीवन अस्पताल अब गांवों तक जायेगी. इस दौरान जन स्वास्थ्य में भागीदारी लेते हुए लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को साझा करेगा.
इस मौके पर अस्पताल के आइसीयू स्पेशलिस्ट प्रबंध निदेशक डॉक्टर रविशंकर ने कहा कि अमृत जीवन अस्पताल की यह पहल लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा मिले इसके लिए सतत रूप से काम किया जायेगा. मौके पर डॉ बालमुकुुंद झा ने कहा कि अस्पताल में बेहतर आइसीयू,हर तरह की सर्जरी व्यवस्था और
आपातकालीन व्यवस्था की
सुविधा को भी ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. परिचर्चा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य योजना तैयार की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement