17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए किसानों की खुशहाली जरूरी : विनोद

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं जारी तेल्हाड़ा : पंचायत पैक्स तेल्हाड़ा के द्वारा रविवार को किसान सभा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने फीता काट कर किया. सभा की अध्यक्षता तेल्हाड़ा पैक्स के अध्यक्ष रामकुमार बोकाडिया ने की. इस अवसर पर सैकड़ों किसानों […]

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं जारी

तेल्हाड़ा : पंचायत पैक्स तेल्हाड़ा के द्वारा रविवार को किसान सभा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने फीता काट कर किया. सभा की अध्यक्षता तेल्हाड़ा पैक्स के अध्यक्ष रामकुमार बोकाडिया ने की. इस अवसर पर सैकड़ों किसानों को संबोधित करते हुए राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और भारत कृषि प्रधान देश है
. देश के 80 प्रतिशत लोग कृषि पर ही निर्भर है. किसान खुशहाल होंगे. खेतों में हरियाली होगी तब ही राज्य व देश का वितास होगा. सूबे की महागठबंधन की सरकार किसानों के उत्थान के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. पैक्स के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. श्री यादव ने कहा कि सूबे के नीतीश सरकार सात नि›य योजना के तहत कार्य कर रही है. संतोष यादव ने कहा कि मैं हमेशा किसानों के हित की लड़ाई लड़ता रहूंगा.
इस अवसर पर पैक्स कार्यकारिणी के सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी संतोष यादव, सीताराम सिंह चंद्रवंशी, राजद नेता प्रमोद सिंह, उप सरपंच सुरेश प्रसाद, केशोपुर प् मुखिया श्री देवी, उदय सिंह, उपेंद्र सिंह, रामानुज प्रसाद, शंभु सिंह, शिवधनी साव, पूनम देवी, सुनीता यादव, नंद किशोर प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने विचार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें