24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरसिंह डोप स्कैंडल में सीबीआई जांच की मांग

नयी दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने खेल पंचाट द्वारा नरसिंह यादव को चार वर्ष के लिए प्रतिबंधित किये जाने के बाद इस पूरे डोपिंग स्कैंडल की सीबीआई जांच की मांग की, जिसकी वजह से इस पहलवान का पूरा कैरियर खतरे में पड़ गया है. डब्ल्यूएफआई ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय कुश्ती महासंघ […]

नयी दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने खेल पंचाट द्वारा नरसिंह यादव को चार वर्ष के लिए प्रतिबंधित किये जाने के बाद इस पूरे डोपिंग स्कैंडल की सीबीआई जांच की मांग की, जिसकी वजह से इस पहलवान का पूरा कैरियर खतरे में पड़ गया है.

डब्ल्यूएफआई ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (बृजभूषण शरण सिंह) को लगता है कि नरसिंह को नाडा द्वारा क्लीन चिट दिये जाने के खिलाफ विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी के अपील किये जाने का समय संदेह पैदा करता है. उन्होंने ओलंपिक में प्रतियोगिता शुरू होने से कुछ घंटे पहले खेल पंचाट द्वारा सुनवायी किये जाने को लेकर भी आपत्ति प्रकट की है.”

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘खेल पंचाट की तरफ से ऐसे समय में नोटिस दिया गया जब जिरह के लिए नरसिंह ना अपना वकील ले जा सकते थे और ना ही 74 किलोग्राम वर्ग में उनकी जगह किसी और को भेजा जा सकता था.” विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने नाडा द्वारा नरसिंह को क्लीन चिट दिये जाने के खिलाफ तब अपील की जब नरसिंह के शुरूआती मुकाबले में महज तीन दिन का समय शेष था. इसके बाद आये फैसले से उस विवाद का दुखद अंत हो गया जिसकी शुरूआत 25 जून के परीक्षण में पहलवान के फेल हो जाने के बाद हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें