अररिया : बिहार के अररिया में फारबिसगंज थाने की भगकोहेलिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या 15 में 45 वर्षीया विधवा व 55 वर्षीय एक व्यक्ति को शादी रचाना महंगा पड़ गया़ पंचायत ने प्रेमी युगल को फरमान सुनाया़ ग्रामीणों ने प्रेमी युगल का सिर का बाल मुंड़वा कर व गले में चप्पल की माला पहना कर सारा गांव घुमाया.
जानकारी के मुताबिक भागकोहलिया पंचायत के चौरा परवाहा वार्ड संख्या 15 निवासी पूर्व वार्ड सदस्य 55 वर्षीय मो यूसूफ पिता मो मसरूद्दीन ने गांव की ही एक विधवा महिला काल्पनिक नाम सुलेखा खातून से शादी रचा ली. गांव के कुछ लोगोंको यहबर्दाश्त नहीं हुआ औरपंचायत बुलाई गयी. पंचायत के आदेश परग्रामीणों ने दोनों का सिर मुंड दिया.फिर दोनों के चेहरे पर कालिखव चूना पोता और जूते-चप्पल की माला पहना दी. इसके बाद दोनों को पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया गया. घटना को देखने के लिए सड़कों पर भीड़ जुट गयी.इसके बाद वहांतनाव का माहौलबन गया है.