रिजर्व बैंक के गर्वनर की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया. आरबीआई के गर्वनर के रूप में उर्जित पटेल के नाम की घोषणा कर दी गयी है. रघुराम राजन के उत्तराधिकारी के रूप में उर्जित कितने कामयाब होंगे यह तो वक्त ही बतायेगा लेकिन बैंकिग और आर्थिक क्षेत्र में लंबे अनुभव की वजह से उनसे काफी उम्मीदें हैं. रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर के रूप में मुद्रास्फिती को काबू में रखने की जिम्मेवारी उर्जित पर ही थी. विश्लेषकों की माने तो वो आरबीआई के सेलिब्रिटी गर्वनर बन चुके रघुराम राजन के कामकाज को बढ़ायेंगे. उर्जित पटेल के जीवन से जुड़े आठ अहम तथ्य
1. केन्या में जन्में उर्जित पटेल का पैतृक गांव गुजरात में है. गुजरात के खेड़ा जिले के पालना गांव में इनके पूर्वजों का घर है. रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर आईजी पटेल भी इसी इलाके से आते थे.
2. उर्जित पटेल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट किया है. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमफिल व येल यूनिवर्सिटी से पीएच डी की डिग्री हासिल की है.
3. वर्तमान में उर्जित पटेल आरबीआई के डिप्टी गर्वनर के रूप में काम कर रहे थे. उनपर मुद्रास्फीति को काबू में रखने की जिम्मेवारी थी. बैंकिग सेक्टर के रिफार्म के लिए भी उन्होंने काम किया है.
4. वित्त मंत्रालय में 1998 से 2001 तक आर्थिक सलाहकार के रूप में भी काम किया है. उर्जित आइएमएफ में यूएसए, भारत, बहामास, म्यांमार डेस्क से जुड़े रहे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें भारत लाया था और कहा था कि उर्जित देश के लिए जरुरी है. उन्हें हिन्दी नहीं आती थी लेकिन भारत आकर उन्होंने हिंदी सीख ली.
5. गर्वनर के चयन के लिए प्रधानमंत्री ने तीन बातों का ध्यान रखा है.प्रधानमंत्री आरबीआई गर्वनर के दावेदारों में तीन प्रमुख गुण चाहते थे. आरबीआई का गर्वनर ऐसा हो जिसके पास वैश्विक अर्थव्यवस्था का अनुभव हो, भारतीय अर्थव्यवस्था की व्यापक समझ रखता हो और भारतीय बैंकिग व्यवस्था में एनपीए के चुनौती का सामना कर सकने में सक्षम हो.
6.उर्जित पटेल ने महंगाई दर के लक्ष्य का खाका खींचा था. सरकार ने 4 प्रतिशत तक महंगाई दर का लक्ष्य रखा है.
7. रघुराम राजन पर तीखे हमले करने वाले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उर्जित पटेल पर अपनी सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा था कि रघुराम राजन दिमाग से अमेरिकी है उन्हें भारतीय व्यवस्था की समझ नहीं है और वो अब भी अमेरिका की ग्रीन कार्ड होल्डर है. वहीं उन्होंने उर्जित पटेल के बारे में कहा कि वो केन्याई नागरिक थे लेकिन अब उन्होंने केन्याई नागरिकता छोड़ दी है, इसलिए उनपर सवाल उठाना गलत है.
8. उर्जित पटेल की सबसे बड़ी चुनौती पीएसयू सेक्टर में एनपीए को कम करना होगा. भारत के सरकारी बैंक इस वक्त बुरे लोन की समस्या से जुझ रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.