15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम के पांच पार्षद जायेंगे हैदराबाद

देवघर: हैदराबाद की तर्ज पर देवघर शहर काे विकसित किया जायेगा. यहां की सड़क, नाला व रोशनी की व्यवस्था हैदराबाद शहर की तरह रहेगी. इसके लिए निगम प्रशासक की ओर से पांच पार्षदों का चयन किया गया है, जो अगले माह हैदराबाद जायेंगे. वे वहां का जायजा लेकर देवघर नगर निगम क्षेत्र में उसी मॉडल […]

देवघर: हैदराबाद की तर्ज पर देवघर शहर काे विकसित किया जायेगा. यहां की सड़क, नाला व रोशनी की व्यवस्था हैदराबाद शहर की तरह रहेगी. इसके लिए निगम प्रशासक की ओर से पांच पार्षदों का चयन किया गया है, जो अगले माह हैदराबाद जायेंगे.

वे वहां का जायजा लेकर देवघर नगर निगम क्षेत्र में उसी मॉडल को अमलीजामा पहनायेंगे. वार्ड पार्षद आशीष झा उर्फ कन्हैया ने बताया कि उन्हें निगम से सूचना दी गयी है.

इसमें आशीष झा के अलावा पार्षद रवि राउत, मिथिलेश चरण, मृत्युंजय, वशिष्ठ नारायण के नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की योजना है. इसमें प्रांत के सभी निगम व निकाय से चयनित जनप्रतिनिधि जायेंगे. सरकार की अच्छी योजना है. देश के अन्य विकसित प्रांतों की व्यवस्था को अपनाना चाहिए. पार्षद श्री झा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि वहां से कुछ चीजों को लाकर देवघर नगर निगम में लागू करवा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें