22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे नये शिक्षक

जामताड़ा : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा गेड़िया अंचल की बैठक जामताड़ा में शनिवार को जनार्दन प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से सात विषयों पर निर्णय लिया गया. पांच सितंबर को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाये जाने एवं नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित करने पर सहमति बनी. बैठक में जामताड़ा […]

जामताड़ा : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा गेड़िया अंचल की बैठक जामताड़ा में शनिवार को जनार्दन प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से सात विषयों पर निर्णय लिया गया. पांच सितंबर को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाये जाने एवं नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित करने पर सहमति बनी. बैठक में जामताड़ा जिले के मिहिजाम निवासी बहादुर सीआरपीएफ कमांडर की मृत्यु पर शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया.

जामताड़ा एवं फतेहपुर प्रखंड के निकासी एवं व्ययन द्वारा अनुपस्थिति विवरणी पर मुखिया से प्रतिहस्ताक्षर कराया जाता है. संघ इसका विरोध जतायेगी एवं जिला के वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर मुखिया प्रतिहस्ताक्षर कराने का कार्य को समाप्त कराने की मांग करेगी. शिक्षकों का 16 जनवरी से बकाया डीए छह प्रतिशत फतेहपुर प्रखंड के शिक्षकों का भुगतान कराने की मांग करेगी. उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरणी के शिक्षक सुजीत कुमार राय के साथ हुए घटना की निंदा संघ ने की. शिक्षकों के प्रोन्नति के लिए संघ पदाधिकारियों से मिलकर वार्ता करेगी. बैठक में लक्ष्मण झा, वरुण कुमार मंडल, संजय कुमार झा, जनार्दन प्रसाद महतो, नरसिंह मंडल, नवीन कुमार, बच्चू कुमार सिंह, कार्तिक मंडल, मनोरंजन झा, परेशनाथ दूबे, योगेंद्र नाथ पांडेय, अनाथ यादव सहित संघ के अनेकों शिक्षक सदस्य उपस्थित थे.

शिक्षक दिवस की तैयारी पर हुई बैठक
शिक्षक के साथ हुई लूट की घटना का किया विरोध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें