मोतिहारी : शहर के बैंक रोड स्थित गणपति ट्रेडर्स पर गोली चलाने के पूर्व अपराधियों ने शहर के गायत्री नगर स्थित एलआइसी एजेंट धर्मेंन्द्र मिश्रा के घर शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे गोली चलायी. घटना में श्री मिश्रा का छोटा पुत्र प्रियांशु जायसवाल बाल बाल बच गया.
Advertisement
पहले एलआइसी एजेंट के घर पर चलायी थी गोली
मोतिहारी : शहर के बैंक रोड स्थित गणपति ट्रेडर्स पर गोली चलाने के पूर्व अपराधियों ने शहर के गायत्री नगर स्थित एलआइसी एजेंट धर्मेंन्द्र मिश्रा के घर शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे गोली चलायी. घटना में श्री मिश्रा का छोटा पुत्र प्रियांशु जायसवाल बाल बाल बच गया. इसके बाद करीब 7.50 बजे गणपति ट्रेडर्स पर […]
इसके बाद करीब 7.50 बजे गणपति ट्रेडर्स पर इन अपराधियों ने गोली चलायी. घटना को लेक एलआइसी एजेंट धर्मेन्द्र मिश्रा ने जेल में बंद अपराधी विकास कुमार और अतुल कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है . अतुल गणपति ट्रेडर्स पर हमले को ले पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि एजेंट के बड़े पुत्र सुधांशु कुमार को विकास कुमार सिंह ने फोन करके धमकी दी .
उसके बाद सुधांशु को खोजते हुए अतुल व अन्य अपराधी पहुंचे. आवाज सुन गेट खोल देखने के लिए प्रियांशु छोटा भाई निकला तब तक अपराधियों ने निशाना बना गोली चलायी जो उसे नहीं लग सकी . और हल्ला सुन अपराधी भाग निकले. इस घटना में भी अतुल शामिल था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें शामिल अन्य अपराधियों की खोज में नगर पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement