13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के साथ खेल जरूरी

खेलकूद. जिलास्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता शुरू 122 विद्यालयों के 1236 बच्चों व शिक्षकों ने लिया कार्यक्रम में भाग दरभंगा : पढ़ाई के साथ- साथ खेल भी जरूरी है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ ज्ञान पनपता है. खेल भावना से खेला गया खेल मंजिल तक पहुंचाता है. खेल में इतना गुण है कि खेल से अध्ययन का […]

खेलकूद. जिलास्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता शुरू

122 विद्यालयों के 1236 बच्चों व शिक्षकों ने लिया कार्यक्रम में भाग
दरभंगा : पढ़ाई के साथ- साथ खेल भी जरूरी है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ ज्ञान पनपता है. खेल भावना से खेला गया खेल मंजिल तक पहुंचाता है. खेल में इतना गुण है कि खेल से अध्ययन का संबंध जुड़ा हुआ है. उक्त बातें डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि खेल में हार- जीत होती रहती है.
जैसे स्कूल की परीक्षा में सफलता- असफलता लगी रहती है, उसी तरह खेल में भी होता है. खेल से ज्ञान प्राप्त होता है. खेल ही ऐसा गेम है जिसमें त्वरित निर्णय लेना पड़ता है. बच्चों को परीक्षा से पूर्व त्वरित निर्णय लेना चाहिए कि उसे परीक्षा में समय रहते क्या करना है, तभी वह जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है. खेल में जिस तरह विपक्षी पर हावी रहते हैं उसी तरह पढ़ाई में भी रहना होगा.
असफलता ही सफलता की जननी : उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की जननी है. उन्होंने कहा कि जो बच्चा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल होंगे उन्हें राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा. स्वागत गान महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने प्रस्तुत किये. राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी प्राची कुमारी ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई. कार्यक्रम का संचालन उपसमाहर्ता रविंद्र कुमार दिवाकर ने शायराना अंदाज में किया. विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी हास्य, नाटक एवं रिकॉर्डिंग पर डांस प्रस्तुत किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि कार्यक्रम में जिला के 122 विद्यालय के 1236 बच्चे एवं शिक्षक ने भाग लिया. रेफरी ललन सिंह ने बताया कि इस आयोजन में कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, वालीबाल, लंबी एवं ऊंची कूद, गोला एवं भाला फेंक, चक्का प्रक्षेपण, दौड़, रिले दौड़ ,जूडो कराटे आदि प्रतियोगिता का आयोजन चार दिनों तक होगा. इसमें वर्ग नवम एवं दसम के चयनित बच्चे भाग ले रहे हैं. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दीप नारायण यादव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा प्रमोद कुमार साहू, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह एवं नगर आयुक्त समेत अनेक लोग मौजूद थे.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से प्रतियोगता आयोजित
नृत्य प्रस्तुत करतीं महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान की छात्राएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें