14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज का वार्ड संख्या तीन व 10 नहीं बना ओडीएफ

नप कार्यपालक पदाधिकारी ने दोनों वार्ड पर्षद को भेजा पत्र कहा: खुले में शौच से मुक्त घोषित करने हेतु दें प्रमाण पत्र साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना के तहत साहिबगंज नगर पर्षद के 28 वार्डों में खुले में शौच से मुक्ति करने हेतु नगर पर्षद के द्वारा शौचालय का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा […]

नप कार्यपालक पदाधिकारी ने दोनों वार्ड पर्षद को भेजा पत्र

कहा: खुले में शौच से मुक्त घोषित करने हेतु दें प्रमाण पत्र
साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना के तहत साहिबगंज नगर पर्षद के 28 वार्डों में खुले में शौच से मुक्ति करने हेतु नगर पर्षद के द्वारा शौचालय का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. नगर पर्षद ने जुलाई 2016 तक वार्ड संख्या तीन व दस को ओडीएफ कर लेने का लक्ष्य रखा था. लेकिन दोनों वार्ड तय सीमा समाप्त हो जाने के बावजूद ओडीएफ घोषित नहीं हो पाया. अंत में कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल ने वार्ड नंबर तीन के वार्ड पर्षद चेतन भरतिया व वार्ड नंबर 10 के वार्ड पर्षद राजेंद्र कुमार पोद्दार को 17 अगस्त को कार्यालय में बुलवाकर वार्ता किये और दो दिनों के अंदर वार्ड को ओडीएफ घोषित किये जाने से संबंधित प्रमाण पत्र कारलय में जमा करें. ताकि वार्ड को ओडीएफ करने की कार्रवाई की जा सके
. और वार्ड में गौरव यात्रा निकाला जा सके. वार्ड संख्या तीन 30 शौचालय वार्ड संख्या दस में 4 शौचालय का निर्माण करना था. समय सीमा बी जाने के बावजूद वार्ड पर्षद के द्वारा ओडीएफ का प्रमाण पत्र जमा नहीं किया जाना चिंता का विषय बना है.
क्या कहते हैं तीन नंबर वार्ड के वार्ड पर्षद
वार्ड पर्षद चेतन भरतिया ने कहा कि 17 अगस्त को कार्यपालक पदाधिकारी केसाथ हुई बैठक में वार्ड के एक मामले की जानकारी दे दियागया है शेष शौचालय का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
क्या कहते हैं 10 नंबर वार्ड के वार्ड पर्षद
वार्ड पर्षद राजेंद्र पोद्दार ने कहा कि दो लोगों को बनाने के लिये कहा गया था. लेकिन पैसा वापस करने की बात घरेलू झगड़ा को लेकर की गयी जिसके कारण अभी लंबित है. जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें