सुपौल : शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद के मामले में सुपौल पुलिस के जवान द्वारा दबंगई दिखाते हुए गर्भवती महिला के साथ घर में घुस कर मारपीट किये जाने के मामले में शनिवार को शहर के प्रबुद्धजनों ने पीड़ित परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिल कर कार्रवाई करने का मांग किया है. शहर के वार्ड नंबर 26 स्थित झखराही मुहल्ला में शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद के एक मामले में सुपौल पुलिस के जवान त्रिलोकी पासवान द्वारा दबंगई दिखाते हुए गर्भवती महिला के साथ घर में घुस कर मारपीट किये जाने के मामले में शनिवार को शहर के प्रबुद्धजनों ने पीड़ित परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले से मिल कर कार्रवाई करने का मांग किया है.
इस दौरान पीड़ित गर्भवती महिला दीपिका सिंह के ससुर रवींद्र कुमार सिंह ने पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत करते हुए आरोपी सिपाही को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की. एसपी से वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि विवादित भूमि को लेकर हुए इस पूरे प्रकरण में सिपाही त्रिलोकी पासवान की भूमिका पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक है. अपने कार्य से पूरे विभाग पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले मनबढू सिपाही के खिलाफ विभागीय स्तर पर अविलंब सख्त कार्रवाई की जाय. शिष्टमंडल में शामिल एसएनएस महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो निखिल कुमार सिंह ने घटना क्रम की जानकारी देते हुए एसपी से उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
वार्ता के दौरान एसपी डॉ कुमार एकले ने शिष्टमंडल को आश्वस्त करते बताया कि इस मामले की पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी से निष्पक्ष जांच करवायी जायेगी. उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जायेगा. गौरतलब है कि शुक्रवार को सुपौल पुलिस के एक सिपाही त्रिलोकी पासवान द्वारा शहर के वार्ड नंबर 26 स्थित झखराही मुहल्ले में घर में घुस कर एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट एवं बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया गया था.
इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी गर्भवती महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.जख्मी महिला को उपचार के लिए बाहर ले जाया गया है. घटना का मूल कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.पीड़ित महिला के आवेदन पर सदर थाना पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.