13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव गांधी की 72वीं जयंती मनायी गयी

राजीव गांधी ने दूरसंचार व विज्ञान के क्षेत्र में बहुत काम किया जहानाबाद, नगर : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्व. राजीव गांधी की 72वीं जयंती मनायी गयी. जिलाध्यक्ष हरि नारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्व. गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. कार्यक्रम […]

राजीव गांधी ने दूरसंचार व विज्ञान के क्षेत्र में बहुत काम किया

जहानाबाद, नगर : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्व. राजीव गांधी की 72वीं जयंती मनायी गयी. जिलाध्यक्ष हरि नारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्व. गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने स्व. गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उनके जीवनकाल एवं प्रधानमंत्रित्व काल में देश काफी उन्नती किया है. देश को 21वीं सदी के सपने को साकार करते हुए उन्होंने दूरसंचार व विज्ञान के क्षेत्र में काफी विकसित किया. आज उन्हीं की देन है
कि सभी व्यक्तियों के हाथों में मोबाइल व कम्प्यूटर है. स्व. गांधी ने ही महात्मा गांधी के सपना को साकार करते हुये देश में पंचायती राज की स्थापना किया. जिसका प्रतिफल है कि आज हर गांव व शहर में शासन का विकेंद्रीकरण हुआ और विकास की रोशनी दिख रही है. भारत को हर क्षेत्र में मजबूत बनाते हुए शांति और सद्भाव कायम करने का काम स्व. गांधी ने किया था. कार्यक्रम में प्रो. भूषण कुमार सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा, अजय कुमार, कन्हाई शर्मा, अवध पासवान, प्रो. विरेन्द्र शर्मा, रामचन्द्र साव सोनी, रामजी प्रसाद, भोला शर्मा सहित कई कांग्रेसी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें