महाराजगंज : उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले की तैयारी को ले एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में शनिवार को बिजली विभाग, नगर पंचायत, बीडीओ तथा मेला प्रबंधक समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि हर हाल में 27 अगस्त तक कार्य हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजेंद्र चौक, नखास चौक,
शहीद स्मारक तथा मौनिया बाबा मेला स्थल पर मेला नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा. मेला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. मेला में डीएम-एसपी को निमंत्रण देने के लिए मेला प्रबंधन समिति के सदस्यों को नामित किया गया. एसडीओ ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बंसत कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में 27 अगस्त तक शहर के नालों की साफ-सफाई हो जानी चाहिए. साथ ही शहर के सभी बिजली पोल के पर बल्ब लगाने का निर्देश दिया गया.
एसडीओ ने बीडीओ को सख्त निर्देश दिया कि 30 अगस्त की दोपहर 1 बजे से 31 अगस्त को सुबह 6 बजे तक तथा 1 सितंबर को दिन 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक बड़े वाहनों पर पूरी तरह रोक रहेगी. इसके लिए चार जगहों पर बैरियर लगाया जाना है. बैरियर पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात रहेंगे. पीडब्ल्यूडी को चिह्नित जगहों पर चापाकल लगाने तथा खराब पड़े चापाकल को ठीक कराने का निर्देश दिया गया. बैठक एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, बीडीओ रवि कुमार, थानाध्यक्ष मेराज हुसैन, दारौदा थाना प्रभारी सुनील कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बंसत कुमार,अभय सिंह, संजय सिंह, जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे.