सीवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव की एक युवती पर तेजाब फेंक कर जान लेने की कोशिश करने के मामले में शनिवार को एडीजे वन के कोर्ट में गवाही के लिए चिकित्सक डॉ. रेयाजुद्दीन के नहीं आने से गवाही की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. इस घटना से जुड़े अन्य सात गवाहों की गवाही की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
एडीजे वन विनोद कुमार शुक्ल के कोर्ट में अब अगली तिथि को गवाही होगी. मालूम हो कि हरिहांस गांव की तुब्बा तब्बसूम पर उस समय चार युवकों ने तेजाब फेंक दिया, जब वह कोचिंग के लिए जा रही थी. यह घटना 26 सितंबर, 2012 की सुबह पांच बजे की है. इस मामले में गांव के ही मनीष कुमार, आरिफ इरशाद, गुलाम महमद व दानिश आरोपित हैं. इस घटना के दौरान मनीष कुमार का हाथ जल गया था. उसका पुलिस के मुताबिक डॉ. रेयाजुद्दीन ने इलाज किया था.