पूर्णिया : आखिरकार 15 अगस्त को ना सही लेकिन आज पूर्णिया में सात किलोमीटर लंबा तिरंगा फहराया गया. तिरंगे के साथ-साथ उत्साहीआयोजकों और स्थानीय लोगों की मानव श्रृंखला भी साथ दिखी. तिरंगे को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पूर्णिया जीरो माइल से बरसोनी गांव तक फहराया गया. सात किलोमीटर लंबा तिरंगा फहराने वाले उत्साही आयोजकों का यह दावा है कि यह तिरंगा विश्व का अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा है. जो अपने-आप में एक रिकार्ड है. सड़क के किनारे और तिरंगे के आस-पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा रही. लोगों में देशभक्ति के साथ-साथ तिरंगे को लेकर एक अनोखा एहसास देखने को मिल रहा था.
गौरतलब हो कि इस तिरंगे को फहराने को लेकर थोड़ा सा विवाद भी हुआ था और जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से 15 अगस्त को फहराने से रोका था. प्रशासन ने इसके लिये आज की तारीख तय की थी. आज 7100 मीटर लंबे इस तिरंगे को राष्ट्रीय राजमार्ग पर फहराया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अलावा एनसीसी के कैडेटकेबच्चे और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद रहे. लोगों ने उत्साह के साथ मानव श्रृंखला बनकार तिरंगा फहराया.