Advertisement
सरकारी नीति के खिलाफ होगी लड़ाई
हजारीबाग : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 30-31 अगस्त को हजारीबाग में सामूहिक उपवास का नेतृत्व करेंगे. दो दिनों तक चलनेवाले उपवास कार्यक्रम में बाबूलाल के साथ झाविमो, जदयू और राजद के प्रदेश व जिला स्तरीय वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. राज्य की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा के बाद उक्त निर्णय तीनों दलों ने लिया. […]
हजारीबाग : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 30-31 अगस्त को हजारीबाग में सामूहिक उपवास का नेतृत्व करेंगे. दो दिनों तक चलनेवाले उपवास कार्यक्रम में बाबूलाल के साथ झाविमो, जदयू और राजद के प्रदेश व जिला स्तरीय वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. राज्य की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा के बाद उक्त निर्णय तीनों दलों ने लिया. शुक्रवार को हजारीबाग गुरुनानक पैलेस में झाविमो, जदयू व राजद की संयुक्त बैठक हुई.
बैठक में झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि रघुवर सरकार पूरी तरह से फासिस्ट हो गयी है. गरीबों की जमीन कॉरपोरेट के हाथों सौंपने की तैयारी चल रही है. सरकार खुद कानून की धज्जियां उड़ा रही है. सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन कर असंवैधानिक काम किया है.
राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि 40-50 वर्षों से काबिज जमीन को छिन उद्योगपतियों को भाजपा सरकार सौंपने का काम कर रही है. बड़कागांव में जबरन जमीन अधिग्रहण, नियम विरुद्ध सरकार की नीति के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. धन्यवाद ज्ञापन शिवलाल महतो ने किया.
बैठक का संचालन झाविमो युवा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया. बैठक में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद के नेता भी शामिल हुए. बैठक में जदयू के महासचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता, राजद के महासचिव अर्जुन यादव, चंद्रनाथ भाई पटेल ने भी अपनी बातें रखीं. बैठक में चंद्रमोहन पटेल, भुवनेश्वर पटेल, हरीश श्रीवास्तव, तिलेश्वर राम, नीलम देवी, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, गोविंद बेदिया, मुन्ना मल्लिक, कलीम खान, सच्चिदानंद, मो नईम, भीम साव, सिदेश्वर, संतोष नायक, मनोज महतो, भोला महतो, रामस्वरूप ओझा, आरिफ अली व हासीम अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement