Advertisement
चैनपुर के तेनौरा गांव में नाली के पानी से परेशानी
चैनपुर : चैनपुर प्रखंड क्षेत्र की मेढ़ पंचायत का तेनौरा गांव फिलहाल नाली व गली की समस्या से जूझ रहा है. गांव में नाली का निर्माण नहीं होने के कारण पानी गली में ही जमा हो गया है. इसमें सड़न पैदा हो गया है और इससे निकलने वाली बदबू से पूरा गांव परेशान है. कई […]
चैनपुर : चैनपुर प्रखंड क्षेत्र की मेढ़ पंचायत का तेनौरा गांव फिलहाल नाली व गली की समस्या से जूझ रहा है. गांव में नाली का निर्माण नहीं होने के कारण पानी गली में ही जमा हो गया है. इसमें सड़न पैदा हो गया है और इससे निकलने वाली बदबू से पूरा गांव परेशान है. कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने यहां के लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. बारिश के कारण तेनौरा गांव की गली में घुटने तक पानी जमा हो गया है. इस गली से गुजरने वाले लोगों के लिए यह किसी मुसीबत से कम नहीं है.
नाली की समस्या से जूझ रहे तेनौरा के युवाओं ने बताया कि इस गली का निर्माण कब हुआ जानकारी नहीं है. गांव के बुजुर्गों ने बताया कि ठीक-ठाक याद तो नहीं है, पर इस गली का निर्माण हुए 30 वर्ष से कम नहीं होगा.
इस गली से निरंजनपुर, मेढ़, ककड़ी कुंडी व महम्मदपुर सहित आधा दर्जन गांवों के लोगों का रोजाना आना-जाना होता है. मेढ़ पंचायत के मुखिया कालिका बिंद ने बताया कि इस गली का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत होनेवाला है. ये सिर्फ एक गली नहीं, बल्कि सड़क है. कई गांवों को जोड़ रहा है. इसी कारण इसका निर्माण पंचायत के द्वारा नहीं कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement