22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग से दुष्कर्म का विरोध करनेवाले की हत्या

मालदा. गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का विरोध करनेवाले एक व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गयी. गांव में ही नदी के किनारे से उस व्यक्ति का शव हाथ-पैर बंधी अवस्था में बरामद हुआ. शुक्रवार की सुबह यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाने की दौलतनगर ग्राम पंचायत के महालदार पाड़ा में घटी. […]

मालदा. गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का विरोध करनेवाले एक व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गयी. गांव में ही नदी के किनारे से उस व्यक्ति का शव हाथ-पैर बंधी अवस्था में बरामद हुआ. शुक्रवार की सुबह यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाने की दौलतनगर ग्राम पंचायत के महालदार पाड़ा में घटी.

मृतक का नाम दिलीप राय (40) है और वह इसी गांव का रहनेवाला था. पुलिस ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों ने मृतक के घर से तीन किलोमीटर दूर गोबराघाट इलाके में उसका शव फुलहार नदी में किनारे पर देखा. इसके याद इलाके में खलबली मच गयी और पुलिस को इसकी खबर दी गयी. हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा.

इधर दिलीप राय की हत्या के मामले में उनके घर के लोगों ने पड़ोसी लक्ष्मण मंडल और उसके दलबल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें मृतक के पिता लक्ष्मण राय ने बताया कि एक युवक ने दो सप्ताह पहले एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार किया था. इस घटना में आरोपी की गिरफ्तार के लिए मेरे बेटे दिलीप ने आवाज उठायी थी. लेकिन उसके बाद से उस युवक का रिश्तेदार लक्ष्मण मंडल मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा था. गुरुवार रात को एक ग्रामवासी ललित महालदार के घ्र में मनसा पूजा थी. दिलीप भी उस पूजा में शामिल था. पूजा खत्म होने के बाद रात में आठ बजे नदी में स्नान कर उसे घर लौटना था. लेकिन बहुत रात हो जाने के बाद भी दिलीप घर नहीं लौटा.
पुलिस ने बताया कि रात में घर के लोगों ने दिलीप की काफी तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद सुबह नदी में नहाने गये गांव के कुछ लोगों ने उसका शव नदी के किनारे से लगे पानी में पड़ा देखा. मृतका की पत्नी सोमता राय ने पुलिस को बताया कि पड़ोस की एक नाबालिग से बलात्कार के खिलाफ मेरे पति ने आवाज उठायी थी. पड़ोसी धर्म का निर्वाह करते हुए मेरे पति उस लड़की का साथ दे रहे थे. वह आरोपी युवक को पुलिस के हाथों सौंपने के लिए लड़की के परिवार को बोल रहे थे. आरोपी युवक के रिश्तेदारों को यह बरदाश्त नहीं हुआ.

लक्ष्मण मंडल हमारे परिवार को धमका रहा था, उसी ने योजना बनाकर मेरे पति की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि शव के गले पर काला निशान है. इसके अलावा हाथ और पैर भी रस्सी सें बांधा गया था. इससे शक होता है कि दिलीप की दम घोटकर हत्या की गयी और इसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसे नदी में डाल दिया गया. किसी वजह से वे शव को गहरे पानी में नहीं ले जा सके. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी लक्ष्मण मंडल की तलाश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें