9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू को लेकर और सक्रिय हो प्रशासन

राज्य में फैले डेंगू का प्रकोप अब महामारी की ओर बढ़ रहा है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शुक्रवार तक करीब 3643 लोग इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 17 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर कोलकाता में 18 अगस्त तक करीब 309 लोग इस मच्छर जनित बीमारी […]

राज्य में फैले डेंगू का प्रकोप अब महामारी की ओर बढ़ रहा है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शुक्रवार तक करीब 3643 लोग इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 17 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर कोलकाता में 18 अगस्त तक करीब 309 लोग इस मच्छर जनित बीमारी के चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभात खबर की ओर से विशेष पहल की गयी है. इस पहल के तहत उन इलाकों की समस्याओं को सामने लाने की कोशिश है, जहां डेंगू का प्रकोप फैलने का खतरा है. प्रभात खबर के ‘डेंगू को रोकें, हमें बतायें’ जैसे जनजागरण अभियान के तहत कई पाठकों ने डेंगू के मसले पर अपने इलाके की समस्याओं को बताया. जो निम्न हैं-
इलाके में पिछले 15 दिनों से जमा है पानी
हावड़ा जिले के डोमजुर लिलुआ थाना स्थित हल्दरपाड़ा इलाके में पिछले 15 दिनों से पानी जमा हुआ है. इस वजह से इलाके में मच्छर का उपद्रव बढ़ रहा है. नगरपालिका द्वारा दवाओं का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है और न ही इलाके में जमे पानी को निकालने की व्यवस्था की जा रही है. पिछले महीने मैं खुद डेंगू के चपेट में आ गयी थी. इलाज के लिए मुझे करीब चार दिन कोना अस्पताल में भरती होना पड़ा था. प्रसान की उदासीनता के कारण इलाके में गंदगी फैल रही है. मेरा प्रशासन व नगरपालिका से आग्रह है कि इस बाबत कदम उठाये. अन्यथा इलाके में डेंगू का प्रकोप बढ़ सकता.
प्रकाश साव, हल्दरपाड़ा, डोमजूर, हावड़ा.
पिछले कई दिनों से जाम है नाला
कोलकाता ठाकरे रोड प्रेसिडेंसी जेल ग्राउंड के पास स्थित 1/1 एडीएम फ्लैट के निकट स्थित नाला पिछले कई दिनों से जाम पड़ा है. यहां पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. कुछ दिनों पहले निगम के अभियान के दौरान प्रेसिडेंसी जेल ग्राउंड के पास से डेंगू व मलेरिया के लार्वा मिले थे लेकिन केवल अभियान चलाने से बात नहीं बनेगी, क्योंकि यहां पिछले कई दिनों से नाला जाम है. ऐसे में यहां जमे हुए पानी में डेंगू व मलेरिया के लार्वा पनप सकते हैं. प्रशासन व निगम को जल्द इस ओर ध्यान देना चाहिए.
जगरनाथ दोहरे, ठाकरे रोड, कोलकाता.
घर के बाहर पानी से भरे कई गड्ढे मौजूद
कोलकाता के पार्क सर्कस के 8 नंबर लोहापुल स्थित तिलजला प्लेस स्थित मेरे मकान के पास कई सारे छोटे- बड़े गड्ढे खोद दिये गये हैं, जो अब बारिश के पानी से भर चुके हैं. एक गड्ढे में मच्छर का लार्वा पनप रहा है. इस मकान में कुल पांच परिवार रहते हैं. इन गड्ढों को ढंकने के लिए कई बार यहां के सभी किरायेदार मकान मालिक व स्थानीय प्रशासन से अनुरोध कर चुके हैं लेकिन अब तक इन गड्ढों को नहीं ढंका गया है. वहीं, इलाके में कभी- कभी कोलकाता नगर निगम द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है. ऐसे में साफ-सफाई के अभाव में यहां डेंगू, मलेरिया का प्रकोप हो सकता है.
रश्मि साव, तिलजला प्लेस , कोलकाता
इलाके में है जलजमाव नहीं होती सफाई
कोना हाइ रोड के शीतला तल्ला 100 नंबर वार्ड में साफ-सफाई का अभाव है. यहां कई जगहों पर पानी व गंदगी फैली हुई है. यहां के लोगों द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन से आवेदन किये जाने का बाद भी अब तक सफाई नहीं हुई है. प्रशासन को जल्द ही इस पर ध्यान देना चाहिए.
अरविंद उपाध्याय, शीतला तल्ला , हावड़ा
सुुंदरवन के गोसाबा में गंदगी का भंडार
दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरवन के गोसाबा इलाके में दो लोग डेंगू से पीड़ित हैं. इलाके में गंदगी का भंडार है. जगह-जगह गंदा पानी जमा हुआ है. इसमें डेंगू का लार्वा हो सकता है. इलाके में काफी लोग अज्ञात बुखार व अन्य बीमारियों की चपेट में हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से साफ-सफाई के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इस संबंध में राज्य सरकार के आला अधिकारियों द्वारा तत्काल कदम उठाया जाये.
– साबीर अली काजी, गोसाबा, दक्षिण 24 परगना
डेंगू को रोकें : हमें बतायें
आपके इलाके में भी अगर डेंगू का प्रकोप है, तो हमें हमारे फोन नंबर (033)30086223 पर दोपहर 12 से 2 बजे तक बतायें या हमारे ईमेल kolkata@prabhatkhabar.in पर लिख कर भेजें. हम इसे आपके नाम व फोटो के साथ प्रकाशित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें