22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में सीएम का रोड शो: कॉर्निवाल ग्रुप झारखंड में खोलेगा मल्टीप्लेक्स

कोलकाता/रांची : कॉर्निवाल ग्रुप झारखंड के सभी 24 जिलों में मल्टीप्लेक्स खोलेगा. ग्रुप की इन मल्टीप्लेक्स में कुल 75 स्क्रीन खोलने की योजना है. कोलकाता के होटल ओबराय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के रोड शो के दौरान इसे लेकर एमओयू भी हुआ. रोड शो में मुख्यमंत्री ने 30 निवेशकों से अलग-अलग बात की. […]

कोलकाता/रांची : कॉर्निवाल ग्रुप झारखंड के सभी 24 जिलों में मल्टीप्लेक्स खोलेगा. ग्रुप की इन मल्टीप्लेक्स में कुल 75 स्क्रीन खोलने की योजना है. कोलकाता के होटल ओबराय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के रोड शो के दौरान इसे लेकर एमओयू भी हुआ. रोड शो में मुख्यमंत्री ने 30 निवेशकों से अलग-अलग बात की.

इस दौरान राज्य में निवेश के कई प्रस्ताव मिले. इनमें सीमेंट से लेकर धागा फैक्टरी लगाने के प्रस्ताव शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने निवेशकों को झारखंड आकर विस्तृत प्रस्ताव देने का आग्रह किया है. उन्होंने निवेशकों को राज्य में सभी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है. सीएम ने रोड शो में निवेशकों को संबोधित किया.

आइटीसी ग्रुप ने फल उत्पादन का दिया प्रस्ताव : रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास से विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी.
श्रीराम ओजोन ग्रुप अॉफ कंपनीज ने बोकारो में 2.2 मीट्रिक टन (एमटी) क्षमता के सीमेंट प्लांट व धनबाद में रिसर्च बेस्ड यूनिवर्सिटी खोलने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी के निदेशक प्रदीप कुमार सेंथालिया और नित्यानंद सेंथालिया ने इस संबंध में सीएम से बात की. दो एमटी क्षमता के सीमेंट प्लांट खोलने का प्रस्ताव सेंचुरी प्लाई के एमडी सज्जन भजनका ने भी दिया है. डेसुन हॉस्पिटल के वित्त निदेशक सुभाष महापात्रा ने झारखंड में 500 बेड के अस्पताल खोलने का प्रस्ताव दिया है. ग्लोबल हेल्थ केयर के सीइओ डॉ सभात अजीम ने भी अस्पताल खोलने का प्रस्ताव दिया है. आइटीसी ग्रुप ने गेहूं, फल व सब्जी उत्पादन के लिए प्रस्ताव दिया है.
आइटी पार्क में निवेश की भी जतायी इच्छा : रोड शो के दौरान ओरेंज ट्री बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शुभ्रा विष्णु ने आइटी पार्क में निवेश की इच्छा जतायी है. झारखंड में तीन कार्यालय खोलने की बात भी कही है. टीसीजी सॉफ्टवेयर सर्विसेज के सीइओ देवदास सेन ने साइबर सिक्यूरिटी में निवेश का प्रस्ताव दिया है. ग्लोस्टर लिमिटेड के एमडी डीसी बहेटी ने धागा बनाने की फैक्टरी का प्रस्ताव दिया है. क्रिस्टल लॉजिस्टिक ने सौ करोड़ की लागत से फूड प्रोसेसिंग के लिए कोल्ड चैन बनाने की इच्छा जतायी है. डिकाथेन ने जमशेदपुर में स्पोर्ट्स स्टोर खोलने का प्रस्ताव दिया है. इलेक्ट्रो स्टील स्टील्स लिमिटेड के एमडी उमंग केजरीवाल ने सीएम से कहा कि कंपनी झारखंड में 12 हजार करोड़ का निवेश कर चुकी है. 1500 करोड़ रुपये का निवेश और किया जायेगा.
माइनिंग उद्योग में भी निवेशकों ने दिखायी रुचि
माइनिंग उद्योग के लिए आशा ग्रुप के एमडी गौरव, दारूका माइका के एमडी शंकर दारूका, जीवनराम शिवदत्तराज ग्रुप के कमल प्रकाश ने रुचि दिखायी है. पावर ट्रांसमिशन में पीपीपी मोड पर निवेश के लिए टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष अर्द्धेंदू मंडल ने प्रस्ताव दिया है. सोलर इंफ्रा में निवेश के लिए होलोफिलिक्स लिमिटेड ने प्रस्ताव दिया है. एनिमेशन इंस्टीट्यूट खोलने के लिए ब्लूमिंग सन ने प्रस्ताव दिया है. कुशल ग्रुप के एमडी विष्णु अग्रवाल ने भी निवेश के मुद्दे पर बात की. राइस ग्रुप के सरोजित विश्वास ने प्रोजेक्ट, रिसर्च और स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए प्रस्ताव दिया है. आइवीवाइ नॉलेज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने स्कील डेवलपमेंट सेंटर खोलने का प्रस्ताव दिया है. इनके अलावा प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ सुरेश अग्रवाल, रूपा एंड कंपनी लिमिटेड के एमडी कुंज बिहारी अग्रवाल ने भी निवेश के मुद्दे पर बात की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें