12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोपित समेत छह ने किया सरेंडर

न्यायिक हिरासत में भेजे गये जेल बक्सर, कोर्ट : शुक्रवार को न्यायालय में हत्या के आरोपित समेत छह लोगों ने सरेंडर किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. हत्या से जुड़ा मामला सिमरी थाने का है, जहां पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण हत्या के आरोपित पारस नाथ राय ने सरेंडर […]

न्यायिक हिरासत में भेजे गये जेल

बक्सर, कोर्ट : शुक्रवार को न्यायालय में हत्या के आरोपित समेत छह लोगों ने सरेंडर किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

हत्या से जुड़ा मामला सिमरी थाने का है, जहां पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण हत्या के आरोपित पारस नाथ राय ने सरेंडर कर दिया. बता दें कि सिमरी थाना के अर्जुनपुर के पिंकी देवी के पति प्रदीप राय की हत्या पड़री से नियाजीपुर मुख्य सड़क पर सुंदरपुर के पास दिनदहाड़े कर दी गयी थी, जिसमें पारस नाथ राय समेत अन्य चार लोगों को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद से ही पारसनाथ राय फरार चल रहा था. पारसनाथ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई थी.

पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण समर्पण कर दिया. वहीं, ब्रह्मपुर कांड संख्या 111/2016 में नामजद पांच लोगों ने सरेंडर किया.

ब्रह्मपुर थाने के गरहथा गांव में नथुनी सिंह पर उसी गांव के दिलीप सिंह, मुन्ना सिंह, विक्रम सिंह, दीपक सिंह, बिहारी सिंह ने फरसा और लाठी-डंडे से वार कर उन्हें जख्मी कर दिया गया था, जिसके बाद जख्मी नथुनी सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी के बाद से ही सभी आरोपित फरार चल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें