17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो ओलंपिक : पहलवान संदीप तोमर पहले दौर में हारकर बाहर

रियो डि जिनेरियो : भारतीय पहलवान संदीप तोमर रियो ओलंपिक की कुश्ती स्पर्धा के 57 किग्रा भार वर्ग के पहले दौर में आज यहां रुस के दो बार के विश्व चैंपियन विक्टर लेबदेव से अंकों के आधार पर 3-7 से हारकर बाहर हो गये. रुसी पहलवान शुरू में ही तोमर पर हावी हो गया और […]

रियो डि जिनेरियो : भारतीय पहलवान संदीप तोमर रियो ओलंपिक की कुश्ती स्पर्धा के 57 किग्रा भार वर्ग के पहले दौर में आज यहां रुस के दो बार के विश्व चैंपियन विक्टर लेबदेव से अंकों के आधार पर 3-7 से हारकर बाहर हो गये. रुसी पहलवान शुरू में ही तोमर पर हावी हो गया और उन्होंने उसे उबरने का मौका नहीं दिया. पहले पीरियड में लेबदेव ने तीन अंक बनाये जबकि इस बीच भारतीय पहलवान को एक बार चेतावनी भी मिली.

तोमर ने दूसरे पीरियड में कुछ अच्छा खेल दिखाया और उन्होंने लेबदेव के सामने कड़ी चुनौती पेश करके तीन अंक बनाये लेकिन रुसी पहलवान ने उन्हें इससे आगे नहीं बढ़ने दिया. लेबदेव ने चार अंक बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित की. तोमर के पास इसके बाद रेपेचेज के जरिये कांस्य पदक के मुकाबले में बने रहने का मौका था लेकिन क्वार्टर फाइनल में ईरान के हसन सबजलि रहीमी ने लेबदेव को 6-1 से हराकर भारतीय खिलाड़ी की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया.

कुश्ती में अब भारत का दारोमदार लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त पर टिका है जो 21 अगस्त को 65 किग्रा भार वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगे. नरसिंह यादव (74 किग्रा) पर चार साल का प्रतिबंध लगने के कारण वह आज मुकाबले में नहीं उतरे और उनके प्रतिद्वंद्वी फ्रांस के जालिमखान खादीव को वाकओवर मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें