सोशल नेटवर्क ट्विटर ने क़रीब ढाई लाख अकाउंट सस्पेंड कर दिए हैं.
ट्विटर का कहना है कि इन अकाउंटों के ज़रिए चरमपंथ को बढ़ावा दिया जा रहा था.
सोशल नेटवर्किंग साइट ने संदिग्ध अकाउंटों के ख़िलाफ़ दूसरी बार कार्रवाई की है.
इसके पहले फरवरी में ट्विटर ने एक लाख से ज्यादा ऐसे अकाउंटों को बंद करने की जानकारी दी थी.
उस वक्त ट्विटर ने बताया था कि उनमें से ज्यादातर अकाउंट इस्लामिक स्टेट समूह से संबंधित थे.
ट्विटर ने एक बार फिर कहा है कि इंटरनेट पर चरमपंथ से जुड़ी सामग्री को पहचाने की कोई ‘जादूई प्रक्रिया’ नहीं है.
ये भी कहा गया है कि इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी अपने प्रयासों का दायरा बढ़ा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)