Advertisement
प्रमाण पत्र निर्गत करें
सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुख्य डाकघर द्वारा मुख्यमंत्री लाडली योजना के लाभुकों के लिए राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है. जब लाभुक डाकघर सिमडेगा में प्रमाण पत्र बनाने के लिए जाते हैं, तो डाकघर के […]
सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुख्य डाकघर द्वारा मुख्यमंत्री लाडली योजना के लाभुकों के लिए राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है. जब लाभुक डाकघर सिमडेगा में प्रमाण पत्र बनाने के लिए जाते हैं, तो डाकघर के डाकपाल तथा कर्मचारियों द्वारा प्रमाण पत्र नहीं बनाते हुए गलत व्यवहार किया जाता है.
ऐसी स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने मुख्य डाकघर के डाकपाल को तलब किया. उपायुक्त के पूछने पर डाकपाल ने बताया कि प्रधान डाकघर रांची के आदेशानुसार प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है. उपायुक्त ने फटकार लगाते हुए कहा कि अन्य जिलों में प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है, तो सिमडेगा जिला में प्रमाण पत्र क्यों नहीं बन सकता है.
आम जनता के साथ इस तरह का लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि काम ठीक से करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डाकपाल ने लिखित रूप से उपायुक्त को आश्वस्त कराया कि तीन दिन के अंदर मुख्यमंत्री लाडली योजना के लाभुकों का राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र बना कर उपायुक्त को समर्पित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement