Advertisement
मानिकचक का नारायणपुर गांव गंगा नदी में समाया
मालदा. मानिकचक ब्लॉक के नारायणपुर चर में गंगा के कटाव से करीब तीन सौ परिवार प्रभावित हुए हैं. बुधवार शाम से जारी कटाव से नारायणपुर गांव का एक बड़ा हिस्सा गंगा में समा गया है. यहां तक कि इलाके का इकलौता प्राथमिक विद्यालय भी गंगा नदी में समा गया. सैकड़ों परिवार बेघर होकर नये आश्रय […]
मालदा. मानिकचक ब्लॉक के नारायणपुर चर में गंगा के कटाव से करीब तीन सौ परिवार प्रभावित हुए हैं. बुधवार शाम से जारी कटाव से नारायणपुर गांव का एक बड़ा हिस्सा गंगा में समा गया है. यहां तक कि इलाके का इकलौता प्राथमिक विद्यालय भी गंगा नदी में समा गया. सैकड़ों परिवार बेघर होकर नये आश्रय की तलाश कर रहे हैं. उनका आरोप है कि इलाके में कटाव शुरू होने के बाद स्थानीय सांसद, विधायक और जिला परिषद के सदस्य एक बार भी खोज-खबर लेने नहीं आये. गुरुवार की सुबह नारायणपुर गांव में गंगा ने जमकर कटाव किया. इस गांव के पास बेचूटोला गांव है जहां करीब 400 परिवार रहते हैं. बेचूटोला के लोग भी कटाव के खतरे के चलते आतंक के साये में जी रहे हैं.
मालदा के जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने मानिकचक ब्लॉक प्रशासन को नारायणपुर इलाके में हालात का जायजा लेने को कहा है. गुरुवार की सुबह मानिकचक के बीडीओ उत्पल मुखर्जी, ओसी पूर्णेंदु मुखर्जी कटाव से प्रभावित इलाके के मुआयने के लिए पहुंचे. प्रशासन ने कटाव प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी आश्रय की व्यवस्था करने और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही.
इधर कटाव की वजह से दुर्गति झेल रहे नारायणपुर के रहनेवाले सिराजुल शेख, आलम शेख, कोहिनूर बीबी, ताजकेरा बीबी आदि ने बताया कि बुधवार शाम से ही गंगा ने भयावह रूप धारण कर लिया है. नदी एक के बाद एक जमीन को लील ले रही है. नारायणपुर गांव का बड़ा हिस्सा नदी के पेट में जा चुका है. किसी तरह से घर का सामान निकालकर हम लोगों ने खुले आकाश के नीचे शरण ले रखी है. फिर भी कोई जन-प्रतिनिधि हमारी खोज-खबर लेने नहीं पहुंचा है. प्रशासन की ओर से राहत सामग्री देने की बात कही गयी है, लेकिन अभी तक हमारे रहने के लिए किसी जगह का इंतजाम नहीं किया गया है. इस हाल में हम लोग क्या करेंगे, कहां जायेंगे, कुछ समझ नहीं पा रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसेन ने बताया कि नारायणपुर के लोगों की मदद के लिए प्रशासन को खबर दी गयी है. उस इलाके में पार्टी के जो नेता हैं उन्हें कटाव पीड़ितों की सहायता करने के लिए कहा गया है. मानिकचक के कांग्रेस विधायक मोत्तकीन आलम ने बताया कि नारायणपुर नदी के चर में स्थित है. वहां कटाव शुरू हो गया है. मैं आज ही उस इलाके में जा रहा हूं. हालात का जायजा लेने के बाद प्रशासन और दलीय सांसद को इस बारे में बताऊंगा.
दक्षिण मालदा के कांग्रेस सांसद अबु हासेम खान चौधरी (डालू) ने बताया कि कटाव पर नियंत्रण के लिए फरक्का बैराज के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. मानिकचक ग्राम पंचायत के प्रधान अमल मंडल ने बताया कि हालात भयावह रूप ले चुके हैं. पूरा गांव ही नदी में समा गया है. हम लोग इस संकट में कटाव पीड़ितों के साथ खड़े हैं. पूरे मामले की खबर जिला प्रशासन को दी गयी है. मानिकचक के बीडीओ उत्पल मुखर्जी ने बताया कि नारायणपुर इलाका नदी के चर में है. कटाव रोकने के लिए कोई इंतजाम भी नहीं है. प्रशासन असहाय लोगों के साथ खड़ा है. राहत सामग्री की व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement